BJP vs INC Manifesto

BJP vs INC Manifesto: भाजपा का संकल्प पत्र बनाम कांग्रेस का न्याय पत्र, जानें दोनों घोषणापत्र की खास बातें

BJP vs INC Manifesto: नई दिल्ली। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसको मोदी की गारंटी संकल्प पत्र नाम दिया है। इस बार फिर बीजेपी ने घोषणा पत्र में जनता से कई वादे किए हैं। अभी हाल में ही कांग्रेस ने भी चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया था। आज के इस आर्टिकल में कांग्रेस और बीजेपी के घोषणा पत्र की प्रमुख बातें जानते है।

भाजपा (BJP vs INC Manifesto) के संकल्प पत्र की खास बातें

1- फ्री बिजली और 5 साल तक मुफ्त राशन की व्यवस्था जारी रहेगी।
2- बीजेपी संकल्प पत्र के ​अनुसार आवास योजना के तहत देश में 3 करोड़ नए घर बनाए जाएंगे।

3- भाजपा संकल्प पत्र के अनुसार मुद्रा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए की जाएगी।

4- आयुष्मान भारत योजना में 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को शामिल किया जाएगा।

5- बीजेपी संकल्प पत्र के मुताबिक बीजेपी दिव्यांगजनों को पीएम आवास योजना में प्राथमिकता देगी।

6- समान नागरिक संहिता, वन नेशन, वन इलेक्शन को
लागू करने का वादा। देश में भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएंगी।

7- उज्जवला योजना, सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, जन औषधि केन्द्र जैसी प्रमुख योजनाएं जारी रहेंगी।

8- देश में सात सौ से ज्यादा एकलव्य स्कूल बनाए जाएंगे। अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन के अलावा उत्तर, दक्षिण और पूर्वी भारत समेत चारों दिशाओं में बुलेट ट्रेन चलाई जाएंगी।

यह भी पढ़े: पीएम मोदी ने देश के बड़े गेमर्स से की मुलाकात, खेला गेम, बोले- भगवान करे इसकी आदत मुझे ना लगे !

यह भी पढ़े: चुनावी सभा के बीच रात को मिठाई की दुकान पर पहुंचे राहुल गांधी, गुलाब जामुन खरीदते वीडियो वायरल

कांग्रेस (BJP vs INC Manifesto) के न्याय पत्र की खास बातें

1- कांग्रेस ने न्याय पत्र में वादा अनुसार वह आरक्षण की सीमा को खत्म कर रिजर्वेशन कोटा बढ़ाएगी।

2- देश में 30 लाख सरकारी नौकरी के साथ युवाओं को ग्रेजुएशन के बाद पहली नौकरी सरकार दिलाएगी।

4- कांग्रेस के न्याय पत्र के अनुसार न्यूनतम मजदूरी बढ़ाकर 400 रुपए प्रतिदिन की जाएगी।

5- कांग्रेस एक साल में जातिगत जनगणना और एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के रिक्त पदों को भरेंगी।

6- एससी, एसटी छात्रों के लिए आवासीय विद्यालय का नेटवर्क खड़ा किया जाएगा। जिसका ब्लॉक स्तर तक विस्तार किया जाएगा।

7- महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 50 फीसदी तक आरक्षण और गरीब लड़कियों को 1 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।

8- कांग्रेस के न्याय पत्र में वादा अनुसार किसानों के लिए एमएसपी कानून और स्वास्थ्य का अधिकार दीया जाएंगा। कांग्रेस ने साथ ही जनता से 5 न्याय का वादा किया है।