KKR vs LSG Highlights: आईपीएल में रविवार को खेले गए पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में लखनऊ (KKR vs LSG Highlights) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए थे। इसके पलटवार में केकेआर ने 15.4 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आईपीएल के इतिहास में केकेआर की लखनऊ के खिलाफ पहली जीत हो गई। इस मैच में केकेआर के लिए फिल सॉल्ट ने 47 गेंदों पर 14 चौकों और तीन छक्कों की सहायता से नाबाद 89 रनों की पारी खेली।
लखनऊ की लगातार दूसरी हार:
आईपीएल में शुरुआत में शानदार प्रदर्शन करने वाली लखनऊ की टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ लखनऊ की टीम छह मैचों में तीन जीत और इतनी ही हार के साथ पॉइंट्स टेबल में पाचवें स्थान पर आ गई है। आईपीएल में अपना मुकाबला खेल रहे वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शामार जोसेफ की पहले ही ओवर में जमकर धुनाई हुई। उन्होंने अपने पहले ओवर में 22 रन खर्च कर दिए। इससे लखनऊ की टीम का सारा समीकरण ही बिगड़ गया।
सॉल्ट-श्रेयस की जोड़ी ने दिलाई जीत:
इस मैच में केकेआर की टीम वापस जीत की पटरी पर लौट आई। इससे पहले केकेआर को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन लखनऊ के खिलाफ इस मैच में केकेआर के गेंदबाज़ों और बल्लेबाज़ों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस मैच में केकेआर की तरफ से सॉल्ट-श्रेयस की जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए तीसरे विकेट के लिए नाबाद 120 रनों की साझेदारी की। इस मैच में केकेआर के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर 38 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि साल्ट ने तूफानी पारी खेलते हुए 89 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
स्टार्क ने की घातक गेंदबाजी:
इस मैच में एक समय लग रहा था कि लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 200 रनों का स्कोर खड़ा कर सकती है। लेकिन केकेआर की तरफ से तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए लखनऊ को 162 रनों पर ही रोक दिया। स्टार्क ने इस मैच में चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट झटके। इससे लखनऊ के बल्लेबाज़ों की रन बनाने की लय टूट गई। लखनऊ की टीम अंतिम ओवर्स में काफी दबाव में नज़र आ रही थी।
ये भी पढ़ें: केकेआर को घर में लखनऊ से मिलेगी चुनौती, जानिए मैच से जुड़ी ख़ास जानकारियां…