RCB vs SRH: आईपीएल 2024 में इस बार जबरदस्त घमासान देखने को मिल रहा है। आईपीएल में सोमवार को एक बार फिर एक रोमांचक मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच होगा। आरसीबी की टीम (RCB vs SRH) के लिए अपने होम ग्राउंड पर होने वाला यह मुकाबला कई मायनों में बेहद अहम माना जा रहा है। जबकि दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी। चलिए जानते है मैच से जुड़ी ये जानकारियां….
आरसीबी को कोहली से उम्मीद:
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली आरसीबी की सबसे बड़ी ताकत है। कोहली का इस सीजन में भी जबरदस्त प्रदर्शन जारी है। आरसीबी में कोहली के साथ फाफ डु प्लेसिस, कैमरून ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बड़े खिलाड़ी भी मौजूद है। लेकिन इनका बल्ला पिछले कुछ मैचों से शांत है। जिससे आरसीबी की टीम को इस सीजन में कई हार का सामना करना पड़ा है। चिन्नास्वामी की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। क्योंकि यह मैदान छोटा है और यहां कि ऑउटफिल्ड काफी तेज़ होने के कारण बॉउंड्री तक गेंद आसानी से पहुंच जाती है।
हैदराबाद की ताकत गेंदबाजी:
आईपीएल में आज होने वाले मुकाबले में आरसीबी को हैदराबाद कड़ी टक्कर देगी। क्योंकि एक तरफ जहां आरसीबी की टीम में कोहली और मैक्सवेल जैसे तूफानी बल्लेबाज़ है। तो दूसरी तरफ हैदराबाद के पास पैट कमिंस और भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज़ है। इस सीजन में हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने भी अपनी पूरी ताकत दिखाई है। हैदराबाद की टीम में ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन जैसे बल्लेबाज़ है, जो किसी भी गेंदबाज़ी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.
सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन.
ये भी पढ़ें: केकेआर को घर में लखनऊ से मिलेगी चुनौती, जानिए मैच से जुड़ी ख़ास जानकारियां…