Srikanth Film First Song: ‘श्रीकांत’ का पहला गाना ‘तू मिल गया’ हुआ रिलीज़, दिखीं अलाया और राजकुमार राव की खूबसूरत केमेस्ट्री

Srikanth Film First Song: राजकुमार राव अभी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘श्रीकांत’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज़ हुआ था, ये फिल्म बिजनेसमैन के किरदार पर बनाई गई है। अब फिल्म का पहला गाना भी रिलीज़ हो गया है, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। साथ ही गानें में अलाया एफ संग राजकुमार राव रोमांस करते नजर आ रहे हैं।

फिल्म का पहला गाना रिलीज़

‘श्रीकांत’ फिल्म का पहला गाना ‘तू मिल गया’, रिलीज़ हो चूका है, जिसमेंराजकुमार राव अलाया एफ संग रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। गाने में पहले राज और अलाया एक दूसरे से फ़ोन पर बात करते नजर आ रहे हैं, दोनों ही एक दूसरे के साथ कमाल लग रहे हैं। रिलीज़ बाद ही गाने को इतना पसंद किया जा रहा है। इस गाने को सिंगर जुबिन नौटियाल और तुलसी कुमार ने गाया है।

ऐसी है फिल्म ‘श्रीकांत’

इस फिल्म को डायरेक्ट तुषार हीरानंदानी ने किया है ये फिल्म श्रीकांत की इंडस्ट्रियलिस्ट ‘श्रीकांत बोला’ की बायोपिक है। इस फिल्म में लीड रोल राजकुमार राव निभा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर ने मूवी की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ा दी है। बस अब सब फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं जो कि 10 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब फिल्म के गाने को फैंस बहुत प्यार दे रहे हैं।

यह भी पढ़े: Ranveer Singh Kriti Sanon Varanasi: वाराणसी में रणवीर सिंह और कृति सेनन ने दिखाया अपना जलवा, रैम्प वॉक से जीता सबका दिल

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें