RCB VS SRH: आज बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और एसआरएच के बीच मैच खेला गया। इस मैच (RCB VS SRH) की पहली पारी में जो देखने को मिला वो अब तक क्रिकेट फैंस ने शायद ही कभी देखा हो। आईपीएल 2024 के 30वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। एसआरएच टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रन बनाए और आरसीबी को 288 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में आरसीबी ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी की। 287 के जवाब में SRH ने 262 रन बनाए। लेकिन इस मैच में उन्हें 25 रन से हार मिली। इस हार से अंक तालिका में आरसीबी की स्थिति खराब हो गई है जबकि एसआरएच ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
SRH ने बनाया आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर
आज के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जब हैदराबाद के ओपनर मैदान पर आए तो आरसीबी ने सोचा भी नहीं होगा कि आज उनके गेंदबाजों (RCB VS SRH) की जमकर धुनाई होने वाली है। जीहा, आज के मैच में आरसीबी के गेंदबाजों की पोल खुल गई है। सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक खिलाड़ी ट्रैविस हेड ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ ओपनिंग बल्लेबाजी की।
First time was so nice, we had to do it twice 😁#PlayWithFire #RCBvSRH pic.twitter.com/bHlxml4ZxR
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 15, 2024
ट्रैविस हेड का बल्ला बना RCB के लिए चैलेंज
ट्रैविस हेड ने बेंगलुरु के खिलाफ शानदार शतक लगाया। हैदराबाद (RCB VS SRH) के लिए ट्रैविस हेड ओपनिंग करने आए और मैदान पर उतरते ही बेंगलुरु के गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी। उन्होंने किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा। आरसीबी ने बड़ी उम्मीदों के साथ न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को टीम में शामिल किया। ऐसा लग रहा था कि फर्ग्यूसन इस मैच में कुछ कमाल करेंगे, लेकिन उन्होंने काफी रन भी दे दिए। इस मैच में ट्रैविस हेड ने महज 39 गेंदों में शतक जड़ा।
अपना ही रनों का रेकॉर्ड तोड़ा
इसके अलावा क्लासेन ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में 216 के स्ट्राइक रेट से 67 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 7 छक्के लगाए। अंत में भी SRH के बल्लेबाजों ने तेज बल्लेबाजी की। एडन मार्कराम ने 17 गेंदों पर 32 और अब्दुल समद ने 10 गेंदों पर 37 रन बनाए। इससे पहले इसी सीजन में हैदराबाद की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रन का ऐतिहासिक स्कोर बनाया था। अब उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
आरसीबी ने भी बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
एक तरफ SRH की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया तो वहीं दूसरी तरफ आरसीबी मैच तो हार गई लेकिन आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 262 रन बना लिया। इस मैच में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन दिनेश कार्तिक ने बनाए। दिनेश कार्तिक ने 35 गेंदों में 83 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 7 छक्के लगाए। इसके अलावा फाफ डु प्लेसिस ने 62 रनों की पारी खेली। विराट कोहली ने भी 42 रनों का योगदान दिया। लेकिन ये पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी।
इस मैच में विराट कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज
आरसीबी ये मैच हार गई, लेकिन उन्होंने आज कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। 262 रन आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा चेक स्कोर था और आज विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इस मैच में विराट कोहली (RCB VS SRH) ने 20 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके साथ ही आईपीएल में उनका कुल स्कोर 926 बाउंड्री (चौका+छक्का) पहुंच गया और वह आईपीएल में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। शिखर धवन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। शिखर धवन ने आईपीएल में अब तक 920 चौके लगाए हैं।
बाउंड्री प्लेयर 4’s 6’s
विराट कोहली की 926 बाउंड्री
678 चौके, 248 छक्के
शिखर धवन 920 बाउंड्री
768 चौके, 152 छक्के
डेविड वार्नर की 898 बाउंड्री
662 चौके, 236 छक्के
854 बाउंड्री रोहित शर्मा की
582 चौके, 272 छक्के
क्रिस गेल की 761 बाउंड्री
404 चौके, 357 छक्के
सुरेश रैना की 709 बाउंड्री
506 चौके, 203 छक्के
चिन्नास्वामी स्टेडियम में SRH की 8 साल बाद जीत
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 साल बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB VS SRH) को हराया था। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद ने यह ऐतिहासिक मैच जीतकर जीत के लिए अपना 8 साल का लंबा इंतजार खत्म कर दिया।
500 sixes into the season already! 💥
Heinrich Klaasen and @SunRisers have set their eyes set on a mighty first-innings total!
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #RCBvSRH pic.twitter.com/zO3x7xoG6F
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2024
आज के मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड
549 रन (एसआरएच 287, आरसीबी 262)
39 गेंद में शतक (ट्रैविस हेड 102 रन (41 गेंद))
22, 23 और 24 गेंद में अर्धशतक
उच्चतम आईपीएल स्कोर (287 – SRH)
लक्ष्य का पीछा करते हुए उच्चतम आईपीएल स्कोर (262 – आरसीबी)
एक आईपीएल पारी में सर्वाधिक छक्के (22 छक्के – SRH)
एक टी20 मैच में सर्वाधिक छक्के (38 चौके)
एक आईपीएल मैच में सर्वाधिक रन (549 रन)