AP Dhillon Video Viral

AP Dhillon Video Viral: स्टेज पर परफॉर्म करते हुए एपी ढिल्लों ने पटक-पटक कर तोडा अपना गिटार, वीडियो हुआ वायरल

AP Dhillon Video Viral: एपी ढिल्लों जो संगीत के मामले में लोगों के दिल पर राज करते हैं, इनके हिट गाने ब्राउन मुंडे’, ‘दिल नू’, ‘विद यू’ और ‘साडा प्यार’ ऐसे कई गाने हैं। एपी ढिल्लों ने अपना नाम खुद बनाया है, इन्होने करोड़ो फैंस का दिल जीता है। 2020 से ही सिंगर ने बहुत मेहनत की है, अब इनका हर गाना हिट होता है और अब सिंगर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

एपी ढिल्लों ने की ऐसी हरकत

एपी ढिल्लों ने अपनी एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह कोचेला 2024 फेस्टिवल में परफॉर्म कर रहे हैं। वीडियो में एपी ढिल्लों के हाथ में एक गिटार है और वह अलग अंदाज में एंट्री ले रहे हैं। परन्तु इस वजह से इनका भारी नुकसान हो गया है एपी ढिल्लों ने कुछ ऐसी हरकत की जिसपर उनके फैंस भड़क रहे हैं। सिंगर अपना गिटार पटक-पटक कर तोड़ने लग जाते हैं, जो कि फैंस को बिलकुल पसंद नहीं आता है। वीडियो पर फैंस गुस्सा होकर कमेंट कर रहे हैं।

सिंगर पर भड़के फैंस

वायरल वीडियो पर लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं, एक यूजर ने लिखा उस चीज की इज्जत करों, जो तुम्हें यहां तक लेकर आई है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा ‘और ऐसा करके तुम्हें लगता है कि अच्छा लग रहा है?’ सभी वीडियो पर अपना गुस्सा जता रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है सिर्फ 8 घंटे के अंदर वीडियो पर 1.6 मिलियन व्यूज आ गए है। सिंगर ने अभी वीडियो लेकर कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है।

यह भी पढ़े: Srikanth Film First Song: ‘श्रीकांत’ का पहला गाना ‘तू मिल गया’ हुआ रिलीज़, दिखीं अलाया और राजकुमार राव की खूबसूरत केमेस्ट्री

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें