Ravi Kishan in Controversy: लखनऊ। भोजपुरी एक्टर, गोरखपुर से भाजपा सांसद और उम्मीदवार रवि किशन फंसते नजर आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले एक महिला ने दावा किया कि वह रवि किशन की पत्नी है। उन दोनों की एक बेटी भी है। महिला का नाम अपर्णा ठाकुर है। उसने बीजेपी सांसद से मांग करते हुए कहा कि अपनी बेटी को अपना लें। इसके साथ ही उसने योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है।
भोजपुरी रवि किशन पर आरोप
लोकसभा चुनाव 2024 के बीच गोरखपुर से बीजेपी सांसद और भोजपुरी एक्टर रवि किशन दिनाें विवादों में घिर गए हैं। उन्हें अपर्णा ठाकुर नाम की महिला ने अपना पति बताया है। महिला ने दावा किया कि दोनों की एक बेटी भी है। उनकी शादी 1996 में मुंबई में हुई थी। अपर्णा ठाकुर ने आगे कहा, मैं चाहती हूं कि एक्टर रवि किशन अपनी बेटी काे अडॉप्ट करें। उसे उसके लीगल राइट्स दें।
यह भी पढ़े: राजस्थान में पूर्व सैनिकों को मिलेगा बीएड का दर्जा, शिक्षा मंत्री- बोले वीरांगनाओं और आश्रितों को मिलेगी…
मैं अपनी बेटी के लिए कोर्ट जाउंगी
मेरी बेटी (Ravi Kishan in Controversy) उसकी हकदार है। वह अगर खुद से अपना ले अच्छी बात है। वह अगर नहीं अपनाते है। तो बेटी के लिए मैं कोर्ट जाउंगी। रवि किशन से मेरी शादी हुई है, उन्होंने दोस्तों और फैमिली के सामने मुझे सिंदूर और मंगलसूत्र पहनाया है। उनके सामने घर पर सात फेरे लिए थे। मेरी शादी 1996 में मुंबई में हुई थी। शादी के समय फोन नहीं था। तो शादी की फोटो नहीं है।
यह भी पढ़े: सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के आरोपी गुजरात से गिरफ्तार, जानें कैसे रची साजिश
मुंबई में पत्रकारिता मेें मुलाकात
जब हम लोग बाहर साथ में घूमने-फिरने की गए, तो साथ की फोटो मेरे पास है। इस दौरान हम दोनों की एक बेटी हुई थी। महिला की मुंबई में पत्रकारिता के दौरान मुलाकात 1995 में रवि किशन से हुई थी। मेरी सीएम आदित्यनाथ योगी से मांग है, कि मेरी बेटी को न्याय दिलाएं। उनकी फैमिली में सबको मेरे बारे में पता है। अभी तक इस मामले में एक्टर और सांसद रवि किशन ने कोई बयान नहीं दिया है।