Leopard attacks Youth: राजस्थान के चौरासी के डूंगरपुर इलाके में हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है। डूंगरपुर जिले के सागवाडा व धम्बोला फोरेस्ट रेंज में तेंदुए ने एक शख्स पर हमला कर दिया। हमले में युवक घायल हो गया । युवक ने लेपर्ड से खुद को किसी तरह छुड़ाया लेकिन इस दौरान लेपर्ड खाई में गिर गया। इस बीच वहां भीड जमा हो गई और ग्रामीणों ने पत्थर मारना शुरु कर दिया। लोगों के हमले में लेपर्ड की मौत हो गई।
खाई में छिपा हुआ था लेपर्ड
जानकारी के मुताबिक मामला डूंगरपुर जिले के सांगवाडा व धम्बोला फोरेस्ट रेंज के बोर्डर पर मेवडा गाँव का है। मेवडा दरबार घाटी निवासी कमलाशंकर पुत्र जयंती लाल तालाब पर नहाने गया था | नहाने के बाद कमलाशंकर लौट रहा था | पास में ही एक खाई में लेपर्ड छिपा हुआ था और उसने कमलाशंकर पर हमला कर दिया | जिससे युवक घायल हो गया उसके बाद लेपर्ड खाई में चला गया |
ग्रामीणों के पत्थर मारने से लेपर्ड की हुई मौत
इधर युवक के चिल्लाने पर लोगो की मौके पर भीड़ जमा हो गई | वही ग्रामीणों ने खाई में गिरे लेपर्ड पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया | जिससे लेपर्ड की मौत हो गई | सुचना पर डूंगरपुर डीएफओ रंगास्वामी व धम्बोला रेंजर नरेश ननोमा और वन विभाग की अन्य टीम मौके पर पहुंची । तेंदुआ के हमले से शख्स बुरी तरह घायल हो गया। घायल शख्स को लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया है।
वन विभाग मामले की जांच में जुटा
डूंगरपुर डीएफओ की टीम ने लेपर्ड के शव को खाई से बाहर निकाला | इसके बाद वन विभाग की टीम लेपर्ड के शव को लेकर सागवाडा वन विभाग के कार्यालय पहुंची। जहा पर शव को रखवाया गया है | इधर वन विभाग ने पशु चिकित्सकों को बुलाया है | पशु चिकित्सको से शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार करवाया जायेगा | मृत लेपर्ड मादा थी और उसकी उम्र लगभग 2 माह थी |
लेपर्ड की मौत की यह दूसरी घटना
लेपर्ड की मौत को लेकर वन विभाग मामले की जांच में जुट गया है | गौरतबल है कि इस तरह की यह दूसरी घटना है। इससे पहले फ़रवरी माह में वरदा फोरेस्ट रेंज में भी ग्रामीणों ने एक लेपर्ड को घेरकर मार दिया था |