Vikram chiyaan birthday

Vikram chiyaan birthday: इस फिल्म का BTS वीडियो उड़ा देगा आपके होश, दिखा साउथ के स्टार चियान विक्रम का जबरदस्त लुक

Vikram chiyaan birthday: साउथ सिनेमा के स्टार एक्टर विक्रम चियान अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए है, बता दें कि एक्टर का आज 58वां बर्थडे हैं, जिसके लिए सभी फैंस उन्हें बधाई भी दे रहे हैं। इसके साथ ही एक्टर ने भी अपने फैंस को एक सरप्राइज दिया है जिसमें फिल्म ‘थंगालान’ का एक BTS वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक्टर का लुक बेहद कमाल लग रहा है।

जबरदस्त लुक में दिखे विक्रम

वीडियो में विक्रम ने एक आदिवासी गेटअप कर रखा है, जिसमें उन्हें बहुत खून आ रहा है। साथ ही उनकी हालत मिट्टी में सने इस तरह हो रही है, साथ ही वीडियो एक्शन से भरा हुआ है काफी ज्यादा लड़ाई देखने को मिली है। साथ विक्रम का रोल एक लीडर की तरह है, वह फिल्म में बहुत अच्छी एक्टिंग कर रहे हैं। उनका ये bts वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

फिल्म की स्टोरी है रियल

‘थंगालान’ की कहानी किसी रियल लाइफ बेस्ड स्टोरी है, ये फिल्म कोलार गोल्ड फील्ड के लोगों पर बनी हुई है। ये फिल्म अब तक की सबसे जबरदस्त फिल्म होने वाली है। इस फिल्म को चियान विक्रम और स्टोरीटेलर पा रंजीत ने डायरेक्ट किया है, विक्रम के इस लुक ने फैंस को बहुत ज्यादा एक्साइटेड कर दिया है। साथ ही फिल्म का टीज़र भी सामने आ गया है, जिसे देख फैंस के होश उड़ गए है।

यह भी पढ़े: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने इस तरह सेलिब्रेट की एनिवर्सरी, यहां देखें फोटोज

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें