Ahmedabad Highway Accident: गुजरात में बुधवार को एक बड़ा भयानक सड़क हादसा हो गया। अहमदाबाद वडोदरा एक्सप्रेसवे एक कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रेलर में जा घुसी। इस हादसे (Ahmedabad Highway Accident) में कार में सवार 10 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक यह कार वडोदरा से अहमदाबाद जा रही थी। हादसे की तस्वीर देखकर लोग सन्न रह गए। बताया जा रहा है कि ट्रेलर के पीछे चल रही कार की गति काफी होने के चलते यह हादसा हुआ है। ये घटना अहमदाबाद वडोदरा एक्सप्रेसवे पर नडियाद के पास हुई।
एक साथ खत्म हो गई 10 जिंदगियां:
अहमदाबाद वडोदरा एक्सप्रेसवे पर हुए इस हादसे ने लोगों को हिलाकर रख दिया। इस हादसे की सूचना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची एंबुलेंस। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में आठ लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दो घायलों अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस इस हादसे के कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है। कार ने पीछे से ट्रेलर को टक्कर मारी। हादसे के पीछे माना जा रहा है कि या तो ड्राइवर को नींद की झपकी आई होगी या गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए थे।
हाइवे पर लगा लंबा जाम:
बता दें इस हादसे में कुल 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और 2 लोगों की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई। इसके अलावा अब एक्सप्रेसवे की गश्ती टीम भी मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल इस हादसे की वजह से अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया है। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में ले लिया है और आगे की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: जयपुर सांसद रामचरण बोहरा को जान से मारने की धमकी, कहा- दिल्ली दूर है