Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। इसको लेकर प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों (Lok Sabha Elections 2024) पर चुनाव प्रचार का दौर थम गया। मरुधरा में पहले चरण में 12 लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए बुधवार शाम 6 बजे से चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक चुनाव प्रचार करने पर रोक रहेगी। पिछले कई दिनों से इन 12 सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के स्टार प्रचारक लगातार जनसभा और रैलियां कर रहे थे। दोनों ही प्रमुख दलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अपनी पूरी ताकत लगा रखी है।
इन 12 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान:
1. गंगानगर
2. बीकानेर
3. चूरू
4. झुंझुनूं
5. सीकर
6. जयपुर शहर
7. जयपुर ग्रामीण
8. अलवर
9. भरतपुर
10. करौली-धौलपुर
11. दौसा
12. नागौर
अब लागू हुंई ये पाबंदियां:
1. अंतरराज्यीय सीमाएं भी सील रहेंगी
2. शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध
3. विज्ञापनों का प्रकाशन अधिप्रमाणन के बाद ही किया जा सकेगा
4. ओपिनियन पोल के प्रसारण पर प्रतिबंध रहेगा
5. सार्वजनिक सभा पर प्रतिबंध रहेगा
पहले चरण का प्रचार अभियान थमा:
बता दें लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का प्रचार अभियान बुधवार (17 अप्रैल) की शाम थम गया है। देशभर में पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। देश के 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर कुल 1626 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसमें तमिलनाडु की 39, राजस्थान की 12, यूपी की आठ, मध्य प्रदेश की छह, उत्तराखंड की छह, असम की पांच, महाराष्ट्र की पांच, बिहार की चार, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश की दो-दो, जम्मू-कश्मीर और छत्तीसगढ़ की एक-एक, त्रिपुरा की एक, पश्चिम बंगाल की 3 सीटों पर मतदान होगा।
ये भी पढ़ें: जयपुर सांसद रामचरण बोहरा को जान से मारने की धमकी, कहा- दिल्ली दूर है