IRCTC New Package: गर्मी का सीजन आते ही लोग हिल स्टेशन के साथ धार्मिक स्थान (IRCTC New Package) और नई जगहों पर घूमने का प्लान बनाने लगते है। अगर ऐसे में आप भी अपने परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाने जा रहे है तो भारतीय रेलवे का उपक्रम आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक शानदार पैकेज लेकर आया है। हाल ही में आईआरसीटीसी ने माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए एक स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज की घोषणा की है। जिसकी शुरूआत वाराणसी से होने जा रही है। इस टूर पैकेज में आपको पानी की तरह पैसा बहाने की जरूरत नहीं है क्योंकि आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज सिर्फ 9 हजार रुपये में आपको माता वैष्णो देवी के दर्शन कराने जा रहा है। तो आइए जानते है इस पैकेज से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें :-
जानें नए टूर पैकेज से जुड़ी सारी खास बातें
Want to trek to the abode of the Mother Goddess? Join us on the Mata #VaishnoDevi Ex Varanasi (NLR022) #tour every Thursday from #Varanasi.
Book your spot now at https://t.co/hHPUgPSO1Q.#DekhoApnaDesh #Travel #Booking #holidays #vacations #JammuAndKashmir pic.twitter.com/qG3IkL0KOO
— IRCTC (@IRCTCofficial) April 15, 2024
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम Mata Vaishno Devi Ex Varanasi (NLR022) है और इस पैकेज की शुरूआत वाराणसी से करने जा रहा है। इस टूर पैकेज में आपको 4 रात और 5 दिन का सफर तय करना होगा जिसमें यात्रियों को माता वैष्णो देवी के दर्शन कराएं जाएंगे। यात्रियों को थर्ड एसी की सुविधा दी जाएगी और इसके साथ ही यात्रियों को नाश्ते से लेकर डिनर और रूकने तक की सभी व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा ही की जाएगी।
जानें पैकेज की कीमत
Mata Vaishno Devi Ex Varanasi (NLR022) टूर पैकेज की शुरूआत 09 हजार रूपए प्रति व्यक्ति से है। इस टूर पैकेज यात्री का किराया उनके द्वारा चुनी गई ऑक्यूपेंसी के अनुसार होगा। जिसमें ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 8,650 रुपये,डबल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 9,810 रुपये,सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 15,320 रुपये शामिल है। वहीं अगर आपके साथ 5 से 11 साल का बच्चा सफर कर रहा है तो उसके लिए बेड के साथ 7,650 रुपये और बिना बेड 7,400 रुपये चार्ज किया जाएगा। अगर आप इस पैकेज के लिए बुकिंग करना चाहते है तो आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते है और इससे अधिक जानकारी के लिए 8287930908 / 8287930909 पर कॉल कर सकते है।
यह भी पढ़े: साल 2038 तक इन राशियों पर बनी रहेगी शनि की साढ़ेसाती