MP Police Action : इंदौर । इंदौर पुलिस ने लोकसभा चुनाव के दौरान अंतरराज्यीय अवैध शराब तस्करी पर कार्रवाई करते हुए शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। ट्रक से बड़ी मात्रा में अवैध शराब शराब जब्त की है। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में खलबली मच गई है। पुलिस लगातार अब इन पर नजर रखेगी और जल्द ही इस मामले में बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
सुपारी की आड़ में ये क्या हो रहा है
पुलिस ने बताया कि शराब तस्कर ट्रक में मीठी सुपारी की बोरियों के पीछे अवैध तरीके से शराब की पेटियों को छुपा कर गुजरात ले जाया जा रहा था। ये तरीका फिल्म पुष्पा में जिस तरह ही है। इस फिल्म में तस्करों के द्वारा लाल चंदन को अलग-अलग तरह से छुपा कर तस्करी की जा रही थी।
पुलिस को लग गई थी भनक
इंदौर पुलिस को इस तरह तस्करी की पहले ही भनक लग गई थी। पुलिस ने तकरीबन आठ जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एरोड्रम थाना क्षेत्र की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक को चिन्हित किया और जब उसकी तलाशी ली तो उसमें प्रारंभिक तौर पर किसी तरह का कोई अवैध गतिविधि नहीं देखी। लेकिन जब मीठी सुपारी की बोरियों को हटाकर पुलिस ने देखा तो तकरीबन अलग-अलग ब्रांड की 300 से अधिक शराब की पेटियां रखी मिली। वहीं पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत तकरीबन 20 लाख रुपए के आसपास आंकी जा रही है।
यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 MP: सीएम मोहन यादव ने बोला कमलनाथ और नकुलनाथ पर जुबानी हमला, कही ये बड़ी बात
लसूडिया से जा रहा था अहमदाबाद
इस पूरे मामले में ट्रक ड्राइवर अनिल को पुलिस ने हिरासत में ले कर पूछताछ की। जिसमें सामने आया कि लसूडिया थाना क्षेत्र से अनिल ने शराब से भरे हुए ट्रक को लिया था और इसकी डिलीवरी देने के लिए वह अहमदाबाद गुजरात जा रहा था। फिलहाल यह भी पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान मिला है कि दिलपसंद नामक मीठी सुपारी की आड़ में इस तरह से अवैध शराब का कामकाज किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें : Jaipur Lok Sabha Seat: भाजपा को राम से तो कांग्रेस को श्याम से है उम्मीद
मामले में हो सकती है और गिरफ्तारी
इस मामले में आने वाले दिनों में पुलिस और इस पूरे मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है। फिलहाल प्रारंभिक तौर पर पकड़े गए आरोपों से पूछताछ की जा रही है कि वह इस ट्रक को किन लोगों से लेकर आया था और किन लोगों को गुजरात देने जाने वाला था। लेकिन जिस तरह से लोकसभा चुनाव के बीच इंदौर पुलिस ने अवैध शराब के मामले में कार्रवाई की है तो निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में पुलिस इस पूरे ही मामले में कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है।