Loksabha Election 2024 Rajasthan Hot Seat

Loksabha Election 2024 : राजस्थान में 12 सीटों पर वोटिंग कल, इनमें 5 पर भाजपा- कांग्रेस में कड़ा मुकाबला, जानिए वजह ?

Loksabha Election 2024 Rajasthan : जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। राज्य की 12 लोकसभा सीटों पर कल मतदान होगा। इनमें श्रीगंगानर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, करौली- धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीट शामिल हैं। लेकिन इन सीटों में से पांच सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। जिनमें नागौर, दौसा, चूरू, झुंझुनूं और सीकर लोकसभा सीट शामिल हैं।

नागौर लोकसभा सीट

नागौर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा की ज्योति मिर्धा और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। कांग्रेस ने यहां आरएलपी के साथ गठबंधन कर बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है। पिछले विधानसभा चुनाव में यहां 8 में से भाजपा दो ही सीट जीत पाई थी। जबकि 4 सीट कांग्रेस और एक-एक सीट आरएलपी और निर्दलीय प्रत्याशी के खाते में गई। वहीं जातीय समीकरण के लिहाज से भी देखें तो इस सीट पर जाट समाज बहुसंख्यक है, इस बार दोनों ही जाट प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हो रहा है। ऐसे में यहां कांटे की टक्कर मानी जा रही है।

दौसा लोकसभा सीट

दौसा लोकसभा सीट पर कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा और बीजेपी के कन्हैयालाल मीणा के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। यहां विधानसभा चुनाव में 8 में से 5 सीटों पर भाजपा जीती थी। जबकि तीन सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। यहां गुर्जर, मीना, मुस्लिम और दलित वोटर्स निर्णायक है। कांग्रेस के मुरारीलाल मीना को सचिन पायलट की वजह से गुर्जर वोटर्स का सपोर्ट मिल सकता है। ऐसे में यहां दोनों मीना प्रत्याशियों के बीच रोचक मुकाबले के आसार हैं।

चूरू लोकसभा सीट

शेखावाटी की चूरू लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस के राहुल कस्वा और भाजपा के देवेंद्र झाझडिया के बीच दिलचस्प मुकाबला होने जा रहा है। विधानसभा चुनाव में यहां की 8 सीटों में से भाजपा दो पर ही जीत दर्ज कर पाई थी। जबकि कांग्रेस को पांच सीट मिली, वहीं एक सीट पर बसपा प्रत्याशी जीता। जबकि लोकसभा चुनाव में पिछले 20 साल से भाजपा का दबदबा रहा है। ऐसे में इस बार यहां मुकाबला रोचक हो गया है।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 1st Phase Election पहले चरण में 102 सीटों पर होगा मतदान, आठ केन्द्रीय मंत्रियों की किस्मत दांव पर

सीकर लोकसभा सीट

सीकर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के सुमेधानंद सरस्वती और सीपीएम प्रत्याशी अमराराम के बीच कड़ा मुकाबला है। कांग्रेस ने यहां सीपीएम को समर्थन देकर बडे वोट बैंक को पक्ष में लाने की कोशिश की है। जबकि भाजपा लगातार दो बार से सांसद सुमेधानंद सरस्वती को चुनाव मैदान में उतारकर हैट्रिक की कोशिश में है। हालांकि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 8 में से 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि भाजपा तीन सीटों पर जीत पाई थी। ऐसे में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस- भाजपा के बीच यहां मुकाबला टक्कर का माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 : बरगी विधानसभा के डूब प्रभावित गांव कठौतिया में मतदान केंद्र के लिए मोटरवोट से पहुंची टीम, यहां कितने वोटर हैं जानिए

झुंझुनूं लोकसभा सीट

झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के शुभकरण चौधरी और कांग्रेस के बृजेंद्र ओला आमने- सामने हैं। कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र ओला के पिता इस सीट से 5 बार सांसद रहे थे। वहीं पिछले चार लोकसभा चुनावों में यहां दो बार बीजेपी और दो बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की। हालांकि विधानसभा चुनाव में यहां 8 में से 6 सीटों पर कांग्रेस विजयी रही, तो भाजपा को दो ही सीट मिल पाई। ऐसे में इस लोकसभा चुनाव में यहां रोचक मुकाबला माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 First Phase एमपी की 29 में 6 सीटों पर कांटे की टक्कर, जातिगत समीकरण और दिग्गज चेहरों के कारण मुकाबला रोचक