Loksabha Election2024

LokSabha Election 2024: क्या मतदान करते समय मोबाइल फोन की अनुमति है, जानिए जरूरी बातें…

LokSabha Election 2024: गुजरात। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान 19 अप्रैल से शुरू हो रहा है। कुल 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। मतदान के लिए चुनाव आयोग लगातार जागरूकता फैला रहे हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा वोटिंग हो सके। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मतदाता मोबाइल फोन से वोट कर सकेंगे। इसको लेकर चुनाव आयोग के स्पष्ट दिशा निर्देश हैं। हम इस लेख में इस पर चर्चा करेंगे।

क्या मतदान के समय मोबाइल फोन ले जाना जायज़ है?

वोटिंग के दौरान आप अपना मोबाइल फोन पोलिंग बूथ पर नहीं ले जा सकते। चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक, किसी भी मतदाता को मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं है। यदि आपके पास मोबाइल फोन है तो उसे सुरक्षाकर्मी जब्त कर लेंगे। या फिर वे उन्हें फोन घर पर छोड़ने के लिए कहेंगे।

गलती से मोबाइल लेकर बूथ पर पहुंच जाएं तो क्या करें?

अगर कोई व्यक्ति गलती से भी अपना मोबाइल फोन लेकर मतदान केंद्र पर पहुंच जाता है तो उसे उसे बंद करके सुरक्षाकर्मी या मतदान कर्मी या अपने क्षेत्र के बीएलओ के पास जमा कराना होगा। (LokSabha Election 2024) मतदान के दौरान आपके क्षेत्र के बीएलओ मतदान केंद्र के पास कैंप करते नजर आएंगे। इसके अलावा राजनीतिक दलों के एजेंट भी वोटर लिस्ट लेकर एक जगह बैठे हुए हैं। आप चाहें तो इसे उनके पास जमा भी करा सकते हैं।

अपनी कार या बाइक कहां पार्क करें…

अगर आप अपनी कार से मतदान केंद्र पर जाते हैं तो वह भी किसी सुदूर स्थान पर पार्क की जाती है। इसलिए, अगर आप वोट देने जाएं तो अपनी कार या बाइक मतदान केंद्र से कुछ दूरी पर किसी सुरक्षित स्थान पर पार्क करें। किसी भी असुविधा से बचने के लिए चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का पालन करें।

वोटर आईडी नहीं, फिर भी दे पाएंगे वोट

सिर्फ वोटर आईडी, यानि मतदाता पहचान पत्र यानि निर्वाचन फोटो पहचान पत्र होना ही आवश्यक नहीं है। मतदातों की सुविधा के लिए लगातार प्रयासरत चुनाव आयोग ने अन्य फोटो पहचान पत्र को भी मान्यता दी है। (LokSabha Election 2024) अगर किसी भी वजह से मतदाता निर्वाचन या मतदाता पहचान पत्र को लाने में सक्षम नहीं है तो 12 तरह के फोटो पहचान पत्र में से कोई भी एक दिखा कर वोट डाला जा सकता है।

12 पहचान पत्र जिसको दिखा कर डाल सकते हैं वोट

राजस्थान के बूंदी जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय गोदरा ने जानकारी देते हुए कहा, कि आमजन के सहयोग के लिए ऐसा नियम लाया गया है। सभी मतदाता अपने मत का उपयोग कर पाएँ ऐसा सुनिश्चित किया जा रहा है। इसलिए 12 पहचान पत्रों को मान्यता दी गयी है।

ये भी हैं मान्य पहचान पत्र
  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. भारतीय पासपोर्ट
  4. ड्राइविंग लाइसेंस
  5. बैंक/डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक
  6. मनरेगा जॉब कार्ड
  7. फोटो सहित पेंशन दस्तावेज
  8. केंद्र/राज्य सरकार/पीएसयू/सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोआईडी
  9. सांसदों/विधायकों/एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक आईडी
  10. भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय का दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी
  11. राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई का जारी किया हुआ स्मार्ट कार्ड
  12.  श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
19 अप्रैल को कहां होगी वोटिंग?

अरुणाचल प्रदेश: अरुणाचल पश्चिम, अरुणाचल पूर्व

असम: काजीरंगा, सोनितपुर, लखीमपुर, डिब्रूगढ़, जोरहाट

बिहार: औरंगाबाद, गया, नवादा, जम्मू

छत्तीसगढ़: बस्तर

मध्य प्रदेश: चिरी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा

महाराष्ट्र: रामटेक, नागपुर, भंडारा – गोंदिया, गढ़चिरौली – चिमूर, चंद्रपुर

मणिपुर: भीतरी मणिपुर, बाहरी मणिपुर

मेघालय: शिलांग, तुरा

मिजोरम: मिजोरम लोकसभा सीट

नागालैंड: नागालैंड लोकसभा सीट

राजस्थान: गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर।

सिक्किम लोकसभा सीट

तमिलनाडु: सभी 39 लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग होगी. इसके अलावा उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर भी मतदान होगा.

त्रिपुरा: त्रिपुरा पश्चिम

उत्तर प्रदेश: सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनोर, नगीना, मोरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत

जम्मू और कश्मीर: उधमपुर

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पुडुचेरी में भी एक ही चरण में मतदान होगा।

ये भी पढ़ें : OTT INDIA EXCLUSIVE Amit Shah: गृह मंत्री अमित शाह से खास बातचीत, जानें चुनाव, कांग्रेस और देश के हालात पर क्या बोले?