MP Balaghat

Lok Sabha Election 2024 Balaghat Bride And Groom Voting लोकतंत्र के महापर्व की खूबसूरत तस्वीर, बालाघाट में बूथ पर वोट डालने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन

Lok Sabha Election 2024 Balaghat Bride And Groom Voting  बालाघाट। मध्यप्रदेश के 6 लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। एक करोड़ से अधिक मतदाता  88 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के पोलिंग बूथों पर उमड़ रह हैं। हर तरफ मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। सबसे खूबसूरत तस्वीर आई है बालाघाट से , जहां सात फेरे लेने के बाद दुल्हा दुल्हन सीधे मतदान केन्द्र पहुंचे और मतदान कर अपना फर्ज निभाया।

सात फेरों के बाद पहला फर्ज निभाया

दरअसल, बालाघाट में एक युवती की शादी मतदान के दिन यानी शुक्रवार 19 अप्रैल को संपन्न हुई। विदाई का बेला था, लेकिन लड़की ने तय किया कि पहले मतदान करेगी तभी घर से डोली उठेगी। फिर क्या था , दुल्हे ने भी साथ दिया और दुल्हा – दुल्हन दोनों परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बूथ संख्या 34 पर पहुंचे और पहले मतदान किया। सेल्फी ली, और वहां मौजूद लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। दुल्हन का घर बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के साईटपाथोर गांव में है जहां बूथ नंबर -34 पर उसने  अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोट डालने के बाद लड़की की विदाई की रश्म पूरी की गई।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की तारीफ

बताते चलें कि मद्यप्रदेश के बालागाट में दुल्हा-दुल्हन के वोट डालने वाली तस्वीर तेजी से वायरल हुई। एमपी के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने तस्वीर को शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया और लिखा कि मध्यप्रदेश में दुल्हा-दुल्हन वोट डालने आए हैं। बालाघाट में दुल्हन ने किया है विदाई से पहले अपने मताधिकार का प्रयोग।

मतदाताओं में जोश चरम पर  

बताते चलें कि की छह लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. पूरे प्रदेश में सुबह से मतदाताओं की लंबी कतारें बूथों पर दिख रही है। पोलिंग बूथों पर महिलाओं की संख्या देखकर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है।

100 प्रतिशत हुआ मतदान

बताते चलें कि मतदाताओं का जोश चरम पर है इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि बालाघाट के बैहर विधानसभा के रूपझर थाना क्षेत्र के वनग्राम दुगलई में नौ बजे से पहले ही सौ प्रतिशत मतदान हो गया। दरअसल इस बूथ पर मात्र 80 वोटर हैं और सबने सुबह में ही मतदान कर दिया। गौरतलब है कि यह पूरा इलाका नक्सल प्रभावित इलाका है और इस इलाके में सुबह सात बजे से शाम 4 बजे तक ही मतदान होना है।

यह भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024 1st Phase Voting Shahdol Seat एमपी के शहडोल में मतदाताओं में गजब का जोश , बूथ संख्या 64 पर वोट वहिष्कार की खबर