Loksabha Election 2024 Bhilwara : 20 अप्रैल को भीलवाड़ा के शकरगढ़ आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, पूर्व मंत्री सीपी जोशी रहेंगे निशाने पर

Loksabha Election 2024 Bhilwara : भीलवाड़ा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भीलवाड़ा आएंगे। शाह 20 अप्रैल को जहाजपुर विधानसभा के शकरगढ़ क्षेत्र में लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे। शाह के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। भाजपा ने जहां स्थानीय नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी हैं तो वहीं पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

 

 

तीन विधानसभा के हजारों कार्यकर्ता होंगे शामिल

 

भाजपा जिला नेतृत्व से मिली जानकारी के अनुसार आमसभा में मुख्य रूप से जहाजपुर, मांडलगढ़, हिंडोली विधानसभा के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ साथ प्रदेश एवं भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे।

 

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 Rajasthan : राजस्थान हैट्रिक लगाएगा, इस चुनाव में भी 25 सीट भाजपा को मिलेंगी- भजनलाल शर्मा

 

शक्करगढ़ के खेल मैदान में होगी सभा

 

जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ ने दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि शक्करगढ़ के खेल मैदान में 20 अप्रैल की सुबह 9.15 बजे आमसभा होगी। सभास्थल एवं अस्थाई हेलीपेड का पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लोकसभा सहप्रभारी गजपाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, बूंदी जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने निरीक्षण कर जायजा लिया और तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए।

 

यह भी पढ़ें : Sachin Pilot in Chauth Ka Barwara: सचिन पायलट ने केंद्र सरकार की नीतियों को कोसा, बोले- युवाओं पर थोपी अग्निवीर योजना को करेंगे खत्म

पूर्व मंत्री जोशी का भाजपा प्रदेश महामंत्री से मुकाबला

 

भीलवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व सांसद और मंत्री रहे डॉ. सीपी जोशी का मुकाबला राजस्थान भाजपा के महामंत्री दामोदर अग्रवाल से है। भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के तहत भीलवाड़ा जिले की 7 विधानसभा सीटें और बूंदी जिले की एक विधानसभा सीट आती है। इन आठ विधानसभा क्षेत्रों में से छह विधायक बीजेपी, एक कांग्रेस और एक निर्दलीय है।