UPSSSC Recruitment 2024: यूपी जूनियर एनालिस्ट फूड के 400 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, जानें आयु सीमा व पात्रता
UPSSSC Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC Recruitment 2024) की ओर से जूनियर एनालिस्ट फूड यानी जूनियर विश्लेषक- खाद्य के 417 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल 2024 से शुरू हो चुकी है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई 2024 निर्धारित की गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।
शैक्षणिक योग्यता व पदों का विवरण
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर जूनियर एनालिस्ट फूड पदों के लिए उम्मीदवारों को केमिस्ट्री/ बायोलॉजी/ माइक्रो साइंस/ डेरी केमिस्ट्री/ फूड टेक्नोलॉजी और फूड एवं न्यूट्रिशन/ वेटरिनरी साइंस में से किसी में भी पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है। इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 का स्कोरकार्ड होना भी जरूरी है।
पीईटी स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट किया जाएगा। इसके साथ ही आयोग द्वारा जूनियर एनालिस्ट फूड के 417 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। जिसमें अनारक्षित के लिए 168, अनुसूचित जाति के लिए 87,अनुसूचित जनजाति के लिए 07,आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 41 पद और अन्य पिछड़े वर्ग के लिए 114 पद शामिल है।
आयु सीमा और आवेदन शुल्क
आयोग की ओर से जूनियर एनालिस्ट फूड पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं आरक्षित कैटेगरी वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। वहीं इन पदों पर आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 25 रूपए निर्धारित किए गए है।
ऐसे करें आवेदन
जूनियर एनालिस्ट फूड पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर पर “apply online” के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब फार्म में मांगी गई जानकारी को भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करे। लास्ट में आवेदन शुल्क जमा करे और फार्म सबमिट करे दें। इसके साथ ही फार्म का एक प्रिंटआउट निकालकर रख ले।