Pm Modi Rally Damoh

Pm Modi Rally Damoh: माँ के साथ बनी तस्वीर देख मंच से बोले मोदी, जानिए क्या कहा बनाने वाले ने…

Pm Modi Rally Damoh: दमोह, मध्य प्रदेश। दमोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान राम नाम के नारों और मोदी मोदी के नारों के बीच एक हाथ से बनी हुई तस्वीर पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान गया (Pm Modi Rally Damoh) तो पीएम मोदी ने मंच से ही बच्चे से सीधे संवाद किया। मोदी ने तस्वीर के बारे में भी कहा कि माँ के साथ बनी हुई तस्वीर को काफी देर से एक बच्चा हवा में लहरा रहा है। वो मेरे पास भिजवा दो।

दर्शकों की भीड़ में दिखाई दी माँ की तस्वीर

जब पीएम मोदी मध्य प्रदेश के दमोह में रैली और जनसभा में गए तो वहाँ हुए एक संवाद ने सभी का ध्यान खींचा। पहले तो एक सातवीं कक्षा के बच्चे ने मोदी की हाथ से बनाई तस्वीर हवा में लहराई तब मोदी ने कहा कि उससे वो तस्वीर ले ली जाए और उसके पीछे अपना नाम और पता लिख दिया जाए। जिससे पीएम उन्हें उनके पते पर पत्र भेज सके। इसके बाद मोदी ने मंच से बोला कि एक व्यक्ति ने उनके माँ की तस्वीर भी मनाई है वो भी ले आओ।

पीएम मोदी ने कहा मंच से धन्यवाद

जब मोदी मंच से जन सभा को संबोधित कर रहे थे तब मंच से ही माइक में बोल पड़े। एक युवक ने दर्शक दीर्घा से मोदी जी की माँ की फ़ोटो दिखाई तो मोदी जी ने मंच से युवक तरुण जैन को धन्यवाद दिया और कहा की (Pm Modi Rally Damoh) उनकी चिट्ठी उस तक जरूर पहुंचेगी। जब इस युवक से बात की तो बच्चे की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। वहीं मोदी से संवाद से भी उनको बहुत खुशी हुई।

जनता ने लगाए मोदी मोदी के नारे

मोदी ने जैसे ही दोनों बच्चों से तस्वीर लेकर चिट्ठी लिखने और उन्हें भेजने की बात कही तो मोदी की सभा में दमोह में एकत्रित हुए विशाल जनसभा ने मोदी मोदी के नारे लगाए। पूरा पंडाल जय श्री राम और मोदी मोदी के नारों से गूंज उठा।

ये भी पढ़ें : Rajasthan Loksabha2024 1st Phase: राजस्थान में प्रथम चरण मतदान की पूरी