CM Mohan Yadav in Khandwa: मम्मी ने पीछे से सरकार चलाई, दादी 17 साल में गरीबी नहीं हटा पाईं, कांग्रेस पर सीएम का करारा प्रहार
CM Mohan Yadav in Khandwa: खंडवा। देश में LokSabha Election का पहला चरण हो चुका है और नेताओं की रैलियां तेजी से चल रही हैं। इसी बीच सीएम मोहन यादव की खंडवा में रैली हुई फिर उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, कमल खिलने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती है। हमारे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दुनिया भारत की तरफ देख रही है। दुनिया के लोग मोदी जी का सम्मान करते हैं, जो 142 करोड़ देशवासियों का सम्मान है।
यह बात सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav in Khandwa) ने खंडवा में आम सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि चाहे तूफान आए, बारिश हो या सूर्य भगवान आंख मिलाकर हमारी परीक्षा लें हम रुकने वाले नहीं हैं। परिस्थिति कैसी भी हो बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं का संकल्प है कि उन्हें कमल खिलाने से कोई नहीं रोक सकता।
कांग्रेस पर करारा प्रहार
सीएम ने कहा कि, कांग्रेसी नेता क्या कहते हैं, कैसे कहते हैं, कितना आश्चर्य लगता है? जिनकी दादी 17 साल तक प्रधानमंत्री रहीं वो गरीबी दूर नहीं कर सकीं और आप एक झटके में गरीबी को दूर करना चाहते हैं। सीएम (CM Mohan Yadav in Khandwa) यहीं तक नहीं रुके बल्कि आगे कहते हैं कि, जिनके पिताजी प्रधानमंत्री रहे, उसके बाद भी लगातार इतने साल तक राहुल गांधी की मम्मी ने भी पीछे से सरकार चलवाई तो उन्होंने गरीबी को क्यों नहीं हटाया। कागज तो आपने भी फाड़े हैं पप्पू जी लेकिन आपको इन गरीबों की चिंता नहीं आई। आपके पूरे खानदान ने सरकार चलाई अब और क्या चाहिए?
प्रधानमंत्री मोदी ने की सही लोकतंत्र की स्थापना
सीएम मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली। अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी, जापान ऐसे 22 देश को मिला लो तब भी 80 करोड़ लोग नहीं होते हैं। जबकि भारत में इससे ज्यादा लोगों को फ्री अन्न देकर सबके भोजन की व्यवस्था की है। कई गरीबों के मकान बनने का सपना बीजेपी ने पूरा किया है। साथ ही अभी 3 करोड़ मकान बनाने की घोषणा प्रधानमंत्री ने की है। वे आगे कहते हैं कि ये भगवान की कृपा है, जो ऐसे महापुरुष हमारा नेतृत्व करने के लिए हैं।
कांग्रेस सिर्फ सत्ता की भूखी
सीएम ने कांग्रेस को आढ़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेसियों को सिर्फ कुर्सी और सत्ता चाहिए। इसलिए वो कुछ भी अनाप-शनाप बयानबाजी करते रहते हैं। एक बाबू उत्तर प्रदेश से हारकर केरल में जाकर अटके हैं। उन्होंने कहा कि अबकी बार हारेंगे तो आगे समुद्र है, चुनाव लड़ने के लिए आगे कहां जाएंगे..।
खंडवा में सीएम मोहन यादव ने किया रोड शो, कहा- बीजेपी की होगी बड़ी जीत@DrMohanYadav51 #Khandwa #LatestNews #MPNews #LokSabhaElections2024 #MPFirst pic.twitter.com/qOsm2d5Hfj
— MP First (@MPfirstofficial) April 20, 2024
कांग्रेस पर गरजते हुए उन्होंने (CM Mohan Yadav in Khandwa) कहा कि भारत के टुकड़े करने का पाप आपके पुरखों ने किया और आप भी कर रहे हैं। अंग्रेज भी वह नहीं कर पाए जो कांग्रेस ने किया। देश का बंटवारा करके अंग्रेज तो चले गए, लेकिन कांग्रेस छोड़ गए। कांग्रेस ने भारत का बंटवारा, धारा 370 और कश्मीर में हुई हत्याओं का पाप कांग्रेस के माथे पर है।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में 2019 के मुकाबले 5.85 फीसदी वोटिंग कम, सीएम भजनलाल शर्मा ने बताई ये वजह…
सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav in Khandwa) ने कांग्रेस की ईंट से ईंट बजा दी। उन्होंने कहा कि गीता, गंगा और गौ माता सनातन धर्म की पहचान हैं, जिन्हें कांग्रेस ने जानबूझकर नजरअंदाज किया है। कांग्रेस और अंग्रेज दोनों ही टंट्या मामा को सम्मान नहीं दे पाए। आदिवासियों को केवल वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया। लेकिन बीजेपी की सरकार ने “टंट्या मामा” के नाम पर खरगोन में विश्वविद्यालय खोल दिया।
मंदसौर पहुंचे सीएम मोहन
सीएम मोहन यादव खंडवा रैली और आमसभा को संबोधित करके मंदसौर पहुंचे। सीएम, मंदसौर बीजेपी प्रत्यशी सुधीर गुप्ता का नामांकन दाखिल कराने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि मंदसौर जनसंघ की जमीन रही है। यहां से बीजेपी का रिकॉर्ड हमेशा अच्छा रहा है।
सुधीर गुप्ता प्रचंद बहुमत से जीत दर्ज करेंगे और मोदी जी के हाथ में तीसरी बार नेतृत्व देने को तैयार हैं। सीएम मोहन ने नामांकन के बाद सभा और रोड शो भी किया। मुख्यमंत्री के साथ उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, लोकसभा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता समेत जिले के सभी विधायक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का राजस्थान दौरा कई मायनों में अहम, तीन सीटों पर पड़ेगा सीधा असर!