Amit Shah in Kota: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर बीजेपी कोटा-बूंदी सीट पर जमकर प्रचार-प्रसार में लगी हुई है। भाजपा ने इस सीट से ओम बिड़ला को प्रत्याशी बनाया है। जबकि उनकी टक्कर हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए प्रह्लाद गुंजल से होगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को राजस्थान दौरे पर रहे। गृहमंत्री शाह (Amit Shah in Kota) लोकसभा अध्यक्ष और कोटा-बूंदी सीट से भाजपा प्रत्याशी ओम बिड़ला के समर्थन में विजय संकल्प महा सम्मेलन को संबोधित किया। अमित शाह ने मंच से कहा कि ”कोटा-बूंदी की जनता ओम बिरला के नाम का 26 अप्रैल को बटन दबाए। वह वोट सीधा मोदी जी के अकाउंट में जाएगा।
कांग्रेस पर जमकर हमला बोला:
इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। गृहमंत्री शाह ने कहा कि ”ये लोग झूठ फैला रहे हैं कि बीजेपी को बहुमत मिलेगा तो बीजेपी SC, ST का आरक्षण खत्म करेंगे। लेकिन हम कहते है कांग्रेस ने बहुमत इमरजेंसी लगाने में काम लिया। और बीजेपी को 2014, 2019 में बहुमत मिला, तो उस बहुमत से देश सुरक्षित करने, धारा 370 हटाने, राममंदिर बनाने में काम लिया।” शाह ने इसके आगे कहा कि ”भाजपा का लक्ष्य है देश के अर्थ तंत्र को दुनिया के तीसरे नंबर पर ले लाना है।
शाह ने बिरला की तारीफ़ में कहीं ये बात:
सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने हाड़ौती में केंद्र सरकार के काम गिनाए। शाह ने कहा कि ”कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र को बीजेपी देश का सबसे आदर्श लोकसभा क्षेत्र बनाएगी। जनता बिरला को सांसद बनाए।” इसके अलावा शाह ने ERCP को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ”पांच साल प्रोजेक्ट लटकाए रखा। लेकिन बीजेपी ने सत्ता में आते ही प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया।” इस दौरान गृहमंत्री ने ओम बिरला की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ”बिरला जी ने स्पीकर रहते लोकतांत्रिक तरीके से संसद के संचालन में अहम भूमिका अदा की।
मेरी राजनीति जाति धर्म के आधार पर नहीं: ओम बिरला
इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला ने कहा कि ”मेरा हमेशा से एजेंडा क्षेत्र का विकास ही रहा। कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र को लोग देखने आयेंगे। मैं आपका बेटा, भाई, सेवक बनकर काम करूंगा। एक-एक घर में 365 दिन खड़ा रहूंगा। जनता मेरी ईमानदारी, पारदर्शीयता, मेहनत से अवगत है।” बिरला ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल पर बिना नाम लिए, इशारों में कहा 25 साल की मेरी राजनीति जाति धर्म के आधार पर नहीं रही। सबका मैंने भरोसा जीता है। अहंकार और गुंडागर्दी की भाषाओं से चुनाव नहीं लड़ा जाता।
यह भी पढ़ें : Harsh Firing : हर्ष फायरिंग ने छत से तमाशा देख रहे युवक की ली जान, शादी में पसरा मातम, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज