Lok Sabha Election 2024

Loksabha Election 2024 Rajasthan : INDIA अलायंस में अभी से लड़ाई, देश लूटने को कितनी होगी, ऐसे लोगों को देश सौंपेंगे क्या ?- मोदी

Loksabha Election 2024 PM Modi Rajasthan : जालोर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद दूसरे चरण की सीटों पर सियासी संग्राम शुरू हो गया है, इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जालोर के भीनमाल पहुंचे। जहां उन्होंने चुनावी सभा के जरिए कांग्रेस, INDIA अलायंस पर हमला बोला, तो जालोर- सिरोही सीट के मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी को जिताने की अपील की।

आपस में लड़ रहे गठबंधन वालों को देश सौंपेगे क्या ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा में कहा कि आज मैं सिर्फ लुंबाराम के लिए वोट मांगने नहीं आया, बल्कि मेरे लिए भी वोट मांगने आया हूं। आपके एक –एक वोट से मोदी को ताकत मिलेगी। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कभी 400 सीट जीतने वाली पार्टी आज 300 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ पा रही है। देश में 25 प्रतिशत सीटों पर गठबंधन वाले लोग ही आपस में लड़ रहे हैं। जब चुनाव के पहले इतनी लड़ाई है तो चुनाव के बाद लूट के लिए कितनी लड़ाई होगी। क्या आप ऐसे लोगों को इतना बड़ा देश सुपुर्द कर सकते हैं ?

कांग्रेस अस्थिरता की प्रतीक

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अस्थिरता की प्रतीक है। आज कांग्रेस की जो हालत हुई है, उसकी गुनहगार वो खुद है। पीएम मोदी ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग चुनाव नहीं लड़ सकते, चुनाव नहीं जीत सकते…वो मैदान छोड़कर इस बार राजस्थान से राज्यसभा में आए हैं। मोदी ने कहा कि देश में 2014 से पहले के हालात वापस नहीं होने चाहिए। जब हर कोई कांग्रेस की कमजोर सरकार को धमकाता था। हर कोई देश लूटने में जुटा था। प्रधानमंत्री को कोई पूछता नहीं था, सरकार रिमोट कंट्रोल से चलती थी।

यह भी पढ़ें : Caught the Panther : आखिरकार पिंजरे में कैद हुआ पैंथर, दो दिन से दे रहा था चकमा

योजनाओं से हुए फायदों की दी जानकारी

पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपकी ही तरह सामान्य परिवार से हूं। मैंने देखा है तब ना बिजली होती थी, ना पानी होता था, चूल्हे की धुएं से पूरा घर भर जाता था। लेकिन आज जब मैं यहां पहुंचा हूं, तो मेरे दिल में यही रहता है कि बचपन में जो कठिनाई अपनी मां को भुगतते देखता था…ऐसी कठिनाई देश की एक भी माता-बहन को भुगतते नहीं देखना चाहता। इसके बाद उन्होंने जल जीवन मिशन, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान योजना से लोगों को हुए लाभ के बारे में लोगों को जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: जेडीएस के भाजपा में विलय की अटकलों पर कुमारस्वामी ने तोड़ी चुप्पी, कांग्रेस पर पलटवार

कांग्रेस का मुंह नहीं देखना चाहते युवा

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने देश पर 60 साल तक राज किया। लेकिन कांग्रेस ने हमारी माताओं-बहनों को शौचालय, घरेलू गैस, बिजली-पानी, बैंक अकाउंट जैसी छोटी-छोटी चीजों के लिए तरसाया। कांग्रेस ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार का दीमक फैलाकर देश को खोखला कर दिया। इन्हीं पापों की सजा देश कांग्रेस को दे रहा है। देश का युवा इतने गुस्से में है कि वो दोबारा कांग्रेस का मुंह नहीं देखना चाहता।

यह भी पढ़ें : Mahavir Jayanti : राजस्थान में धूमधाम से मना भगवान महावीर जन्मोत्सव, सन्यासी बने बिजनेसमैन तो भावुक हुई पोती

जालोर- सिरोही में सियासी योद्धा कौन ?

जालोर- सिरोही लोकसभा सीट से इस बार भाजपा ने लुम्बाराम चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा है। जबकि कांग्रेस से वैभव गहलोत चुनाव लड़ रहे हैं। वैभव गहलोत राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे हैं और दूसरी बार लोकसभा चुनाव के मैदान में हैं। इससे पहले वैभव गहलोत जोधपुर से लोकसभा का चुनाव लड़े थे। लेकिन उन्हें बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत से हार का सामना करना पड़ा था।