CIRME: आगरा /धौलपुर। धौलपुर जिले की सीमा से सटे आगरा जिले के खेरागढ़ कस्बे के मुख्य बाजार में अचानक चली गोली से अफरा तफरी मच गई। एक महिला के प्रेमी की उसके पति ने गोली मार कर हत्या कर दी। व्यस्तम बाजार में हुई घटना के बाद भीड़ ने आरोपी को दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी।
आरोपी पुलिस हिरासत में
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मौके पर लोगों से पूछताछ की और कुछ जश्मदीद गवाहों के बयान भी लिए हैं। उन्होंने आरोपी की पत्नी से भी पूछताछ की है। पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाया और पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। वहीं पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें : Education : अब स्नातक के बाद सीधा पीएचडी में प्रवेश, नेट भी कर सकेंगे, जानिए क्या हैं नए दिशा निर्देश
बच्चों से मिलने के बहाने बुलाया
गोली मारने वाले आरोपी लक्ष्मण ने अपनी पत्नी नीतू को बच्चों से मिलने के बहाने से बुलाया था। महिला बाइक से प्रेमी कंचन के साथ पहुंची थी। इसी दौरान पहले से प्लानिंग के अनुसार आरोपी लक्ष्मण ने तमंचे से गोली मारकर महिला नीतू के प्रेमी कंचन की हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें : SUNITA ARVIND KEJRIWAL STATEMENT: भाजपा पर आरोप अरविंद केजरीवाल को जेल में ही मारन चाहते हैं…
महिला ने पांच माह पूर्व की थी प्रेमी से दूसरी शादी
दरअसल शादीशुदा और दो बच्चों की मां नीतू शादी के सात साल बाद एक अन्य युवक से प्रेम करने लगी। महिला ने पांच माह पूर्व ही प्रेमी से कोर्ट मैरिज भी कर ली और उसी के साथ रहने लगी। इससे महिला का पति बहुत ज्यादा गुस्से में था। इसी के चलते उसने महिला के प्रेमी को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और भरे बाजार में पत्नी को बुलाया और साथ में आए उसके प्रेमी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
नीतू ने शादी के सात साल बाद पति और बच्चों को छोड़ा
महिला, उसका पति और प्रेमी राजस्थान धौलपुर के ही रहने वाले है। नीतू और लक्ष्मण के छह साल की बेटी और तीन साल का बेटा है। जिनकी शादी सात साल पूर्व हुई थी। कोर्ट मैरिज करने के बाद अभी नीतू कंचन के साथ रह रही थी।