Loksabha Election 2024 Pawan Khera Rajasthan : कोटा। लोकसभा चुनाव के महासंग्राम के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा आज कोटा पहुंचे। कल ही राजस्थान की धरती से पीएम मोदी ने कांग्रेस पर अब तक का सबसे तीखा हमला बोला था, तो कुछ दिनों पहले केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने भी कांग्रेस को कोसा था। ऐसे में आज खेड़ा ने कोटा की सरजमीं से पीएम मोदी और शाह के एक एक बयान पर चुन-चुन कर पलटवार किया।
बीजेपी के कट्टर समर्थकों ने नहीं की वोटिंग
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने राजस्थान में पहले चरण में कम मतदान पर कहा कि आरएसएस और भाजपा का कट्टर समर्थक वोट डालने नहीं गया। लोग सुबह शाखा में तो गए, लेकिन जलेबी खाकर घर जाकर सो गए। इस कम वोटिंग की वजह से पीएम मोदी डर गए हैं और मोदी डरते हैं…तब हिंदू- मुस्लिम करने लगते हैं। लेकिन, मोदी जितना अपना मुंह खोलेंगे…उतना कांग्रेस को फायदा होगा। पहले हम सोच रहे थे राजस्थान में 5-6 सीट मिल रही हैं अब 11 से 12 मिलेंगी।
पीएम मोदी का बयान गलत था- खेडा
खेड़ा ने कहा कि पीएम मोदी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस कहती है- मुसलमानों का पहला हक देश की संपत्ति पर है। यह बयान गलत है। तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह ने कहा था आदिवासी, दलितों और अल्पसंख्यक समुदाय का पहला अधिकार है। उन्होंने कहा कि यह लोग संविधान बदलने की बात करते हैं, लेकिन वो आंख पैदा नहीं हुई जो संविधान की तरफ देख ले।
मोदी को मेनिफेस्टो भेज रहे हैं खड्गे
पवन खेड़ा ने पीएम मोदी द्वारा कांग्रेस के हवाले से संपत्ति के बंटवारे को लेकर दिए बयान पर कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो में एक भी शब्द संपत्ति के वर्गीकरण या हिंदू-मुस्लिम का नहीं है। अगर ऐसा होगा तो कांग्रेस इसी समय इस चुनाव मैदान से हट जाएगी। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पीएम मोदी को अपना मेनिफेस्टो भेज रहे हैं, ताकि वो किसी चुनावी सभा में ऐसी बयानबाजी ना करें।
भाजपा को बताया टुकड़े-टुकड़े गैंग
खेड़ा ने गठबंधन को लेकर बोले गए हमले का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस ने लोकतंत्र बचाने के लिए इस बार कई समझौते किए हैं, जो INDIA गठबंधन को मजबूत करने के लिए जरुरी थे। कांग्रेस देश की सबसे पुरानी और मजबूत पार्टी है। खेड़ा ने कहा कि भाजपा ही टुकड़े- टुकड़े गैंग है। जिसने पहले शिवसेना, फिर एनसीपी को तोड़ दिया। अब देश और संविधान को तोड़ने की बात करते हैं।
कोविड में बिके थे मंगलसूत्र
खेड़ा ने पीएम मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर कहा कि पीएम मोदी को शर्म आनी चाहिए। कोविड के दौरान देश में महिलाओं को मंगलसूत्र बेचने पड़े थे। पीएम फेस के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे पास कई फेस हैं। जो लोकतांत्रिक तरीके से तय होंगे। लेकिन भाजपा में मोदी, योगी और अमित शाह के बीच द्वंद्व चल रहा है।
यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 BJP Won Surat : पहली बार लोकसभा में निर्विरोध खिला कमल, सूरत की धरती से बीजेपी ने कैसे रचा इतिहास ?
राहुल 400किमी चले, मोदी-शाह 4 किमी तो चलें
खेडा ने कहा कि पिछले दिनों शाह ने कहा था राहुल और प्रियंका गांधी गर्मी सहन नहीं कर सकते। राहुल गांधी 400 किमी हर मौसम में चले हैं। पीएम मोदी और शाह को चुनौती है वे 4 किलोमीटर पैदल चलकर दिखाएं। खेड़ा के साथ प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अनूप ठाकुर और जिला अध्यक्ष शहर रविंद्र त्यागी भी प्रेसवार्ता में मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Kalicharan Maharaj Interview: कालीचरण महाराज ने पत्रकारिता को बताया लोकतंत्र का सबसे अहम स्तंभ, पढ़ें उनका ख़ास इंटरव्यू…
ओम बिरला पर भी बोला हमला
खेड़ा ने कोटा से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कोटा में एयरपोर्ट का वादा बिरला ने 2014 में किया था, तब मुख्यमंत्री वसुंधरा थीं। क्यों भाजपाराज में एयरपोर्ट को जमीन नहीं मिली। अब बिरला ने राजे पर दवाब नहीं डाला था या इनका तालमेल ठीक नहीं था ? यह उनको बताना चाहिए। खेडा ने कहा कि भाजपा में नेता पांच, लेकिन गुट सात हैं। बिरला ने 2019 का चुनाव लड़ा, अब 2024 का भी लड़ रहे हैं। बिरला कोई भी दो उपलब्धि बता दें, जो उन्होंने कोटा-बूंदी लोकसभा सीट पर की हों।
यह भी पढ़ें : Pandupol Mandir Alwar Rajasthan : पांडुपोल मंदिर…यहां बजरंग बली से हुआ महाबली भीम का सामना, फिर पांडवों ने की मंदिर की स्थापना