Hanuman Jayanti छतरपुर। आज हनुमान जयंती के मौके पर देशभर के हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। मध्यप्रदेश के छतरपुर बागेश्वर धाम में भी हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। छतरपुर बागेशवर धाम में हनुमान जयंती के मौक पर वाराणसी से आए प्रकांड विद्वान ब्राम्हणों के द्वारा एक लाख 25 हजार बार हनुमान चालीसा का पाठ कराया जा रहा है तो 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर भगवान की आरती उतारी जा रही है। इस मौके पर सवा लाख क्विंटल शुद्ध देशी घी के लड्डूओं का प्रसाद चढ़ा गया है। इस मौके पर देश भर से बागेश्वर धाम मंदिर में आस्था का सैलाब मड़ पड़ा है।
बागेश्वर धाम में धूम-धाम से मनाई गई हनुमान जयंती @bageshwardham #HanumanJayanti #BageshwarDhamSarkar #madhyapradesh #MPFirst pic.twitter.com/obU03Nocme
— MP First (@MPfirstofficial) April 23, 2024
बाबा बागेश्वर हनुमान जी का खास श्रृंगार
वैसे तो हर साल बागेस्वर धाम में हनुमान जयंती बड़े धूमधाम से मनाया जाता है । छतरपुर बागेश्वर धाम में हर साल लाखों श्रद्धालु भगवान के महाआरती में शामिल होने आते हैं। इसमें शास तौर पर काशी से आए ब्राम्हणों की सहभागिता होती है। इस दौरान स्वयं बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी मौजूद हैं। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की देख रेख में पंडितों ने भगवान बालाजी का पूजन कर, दुग्ध से महाअभिषेक किया और अनेक तरह के फूलों और स्वर्ण आभूषणों से भगवान बागेश्वर बालाजी का श्रृंगार किया गया।
एक सप्ताह पहले से चल रहा है भजन कीर्तन
बताते चले कि बागेश्वर धाम छतरपुर में हनुमान जन्मोत्सव पर पिछले एक सप्ताह से आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। एक सप्ताह पहले से हर रोज लाखों लोग हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। इस बार का कार्यक्रम दो दिनों का रखा गया है। काशी से आए ब्राम्हणों द्वारा विशेष पूजन, भजन-कीर्तन चल रहा है। इस मौके पर संतो का प्रवचन , मानस कीर्तन अनवरत चल रहा है। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का प्रवचन सुनने के लिए लाखों लोग छतरपुर में डेरा डाले हुए हैं।