IPL 2024 CSK vs LSG

IPL 2024 CSK vs LSG: चेन्नई के सामने आज होगी लखनऊ सुपरजाएंट्स, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IPL 2024 CSK vs LSG: आईपीएल 2024 का सीजन बल्लेबाज़ों के लिहाज से बेहद शानदार रहा है। इस सीजन में अब तक कई ऐसे रिकॉर्ड बन गए हैं जो कभी अकल्पनीय माने जाते थे। आईपीएल (IPL 2024 CSK vs LSG) में मंगलवार को एक बार फिर एक बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजाएंट्स के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। बता दें चेन्नई की टीम को लखनऊ ने अपने होम ग्राउंड पर हराया था। ऐसे में आज दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

रचिन रवींद्र पर रहेगी नज़र:

बता दें चेन्नई की टीम का इस सीजन में अब तक का सफर शानदार रहा है। लेकिन इसके बावजूद चेन्नई की टीम कई नजदीकी मुकाबलों में हार का सामना कर चुकी है। फिलहाल चेन्नई की टीम में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे ही पूरा दमखम लगा रहे हैं। जबकि रचिन रवींद्र और अजिंक्य रहाणे पिछले कई मैचों से ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बनी हुई है। इस मैच में जीत के साथ धोनी की टीम अपना रिकॉर्ड सुधारना चाहेगी।

मयंक यादव की वापसी:

जबकि दूसरी तरफ लखनऊ सुपरजाएंट्स का प्रदर्शन इस सीजन में अच्छा रहा है। लखनऊ सुपरजाएंट्स के लिए क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे। उनके अलावा इस टीम में निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस और क्रुणाल पांड्या जैसे बड़े नाम भी शामिल है। वहीं लखनऊ की गेंदबाज़ी इस सीजन में टीम की ताकत रही है। तेज गेंदबाजी सनसनी मयंक यादव सीएसके के खिलाफ इस मुकाबले में वापसी कर सकते है। उनके अलावा रवि बिश्नोई और मोहसिन खान जैसे किफायती गेंदबाज़ भी टीम का हिस्सा है।

जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

चेन्नई सुपर किंग्सः रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्ताफिजुर रहमान और मथिशा पथिराना।

लखनऊ सुपरजाएंट्सः क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मयंक यादव, रवि बिश्नोई और मोहसिन खान।

ये भी पढ़ें: केकेआर को घर में लखनऊ से मिलेगी चुनौती, जानिए मैच से जुड़ी ख़ास जानकारियां…