PM Surya Ghar Yojana: आम जनता की जरूरतों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार (PM Surya Ghar Yojana) द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जाती है। लोकसभा चुनाव से पहले ही सरकार द्वारा लोगों के लिए एक नई योजना पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की घोषणा की गई थी। जिसके अंतर्गत देश के 01 करोड़ परिवारों के घरों की छत सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इस योजना के तहत आने वाले सभी परिवारों को हर महीने 300 यूनिट मुफ़्त बिजली भी दी जाएगी।
इस योजना के लिए मध्यम वर्ग से लेकर गरीब वर्ग के परिवार सभी परिवार आवेदन कर सकते है। वहीं अभी तक इस योजना के लिए एक करोड़ से ज्यादा लोग आवेदन कर चुके है और इस बात की जानकारी पीएम नरेन्द्र मोदी ने खुद अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर दी थी। वहीं अब इस योजना में सोलर पैनल लगाने पर सरकार की तरफ 78 हजार रुपये का फायदा दिया जा रहा है। तो आइए जानते है इससे जुड़े नियम:-
सरकार दे रही है भारी छूट
पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा इस योजना का लाभ उठाने वाले लोगों को भारी छूट दे रही है। सरकार द्वारा यह छूट सोलर पैनल के हिसाब से दी जाएगी अर्थात सरकार द्वारा इस योजना में 1 से 10 किलोवाट तक ही क्षमता के सोलर सिस्टम लगाने पर ही सब्सिडी दिया जाएगा।
अगर आप जानना चाहते है कि आप कितनी क्षमता वाला सोलर सिस्टम लगा सकते है तो इसके लिए आप अपने घर में बिजली के लोड की जानकारी ले सकते है। अगर आपके घर में 1 महीने में 150 यूनिट से बिजली खर्च होती है तो आप 1 किलोवाट क्षमता वाले सोलर पैनल लगा सकते है। 1 किलोवाट का सोलर पैनल लगाने पर कम और 3 या उससे ज्यादा का सोलर पैनल लगाने ज्यादा सब्सिडी मिलती है।
जानें किसे कितने की मिलेगी सब्सिडी
योजना के अनुसार 1 किलोवाट सोलर पैनल लगाने पर 18 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।वहीं 2 किलोवाट तक का सोलन पैनल लगाने पर 30 और अगर कोई 3 या उससे ज्यादा किलोवाट का सोलर पैनल लगाता है कि उसे 78 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। जिससे आपके पूरे खर्चे में 78 हजार रुपए तक की बचत कर सकते है।
ये भी पढ़ें: Shukra Gochar 2024: कल शुक्र ग्रह के मेष राशि में गोचर करने से इन राशियों की बदल जाएगी किस्मत