Loksabha Election 2024 Bhilwara: भीलवाड़ा।
राजस्थान में दूसरे चरण के मतदान से पूर्व प्रचार का आज आखिरी दिन है। दोनों प्रमुख पार्टियां भाजपा और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। भाजपा का भीलवाड़ा सीट पर खास फोकस है। इसलिए भीलवाड़ा में आज मुख्यमंत्री भजनलाल और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी दौरे पर रहेंगे। भाजपा का आज खास फोकस ब्राह्मण और राजपूत वोटों पर रहेगा।
दिया कुमारी करेंगी रोड शो
भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में आज सुबह साढ़े नौ बजे उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी भीलवाड़ा आएंगी। वे भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में भीलवाड़ा शहर में रोड शो करेंगी और प्रत्याशी के लिए वोट अपील करेंगी। रोड शो के दौरान दिया कुमारी का काफिला शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरेगा। इस दौरान शहर में जगह जगह भाजपा कार्यकर्ता दिया कुमारी का पुष्प वर्षा कर स्वागत भी करेंगे। रोड शो के दौरान भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल भी गाड़ी में सवार रहेंगे।
यह भी पढ़ें : Election Commission Task Force: कम मतदान पर चुनाव आयोग चिंतित, जिसका हल चुनाव आयोग ने ढूंढ लिया…
मुख्यमंत्री करेंगे बूथ विजय संकल्प सम्मेलन को संबोधित
मुख्यमंत्री भजनलाल भी आज भीलवाड़ा आएंगे। वे दोपहर 12 बजे बाद यहां पहुंचेंगे। साढ़े 12 बजे मुख्यमंत्री बूथ विजय संकल्प सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस दौरान कांग्रेस और इंडिया गठबंधन मुख्यमंत्री के निशाने पर रहेंगे। मुख्यमंत्री पार्टी के बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। बूथ लेवल पर पार्टी को मजबूत करने और घरों से वोटरों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान केंद्र तक ले जाने पर मुख्यमंत्री जोर देंगे। पहले चरण में कम मतदान ने भाजपा की चिंता बढ़ा रखी है। इसलिए अब अधिकाधिक मतदान पर भाजपा का खास फोकस है।
यह भी पढ़ें : Kangana ranaut Road show: भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में कंगना रनौत का रोड शो, बोली मेरे खून में राजस्थान का डीएनए है
दामोदर के सामने हैं कांग्रेस के सीपी जोशी
भीलवाड़ा सीट पर नजर डाले तो इस सीट पर भाजपा प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने उनके सामने अपने दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री डॉ. सीपी जोशी को मैदान में उतारा है। जोशी भीलवाड़ा से पहले भी सांसद रह चुके हैं और यूपीए सरकार में उस समय रेल सहित अन्य मंत्रालय के मंत्री भी रहे। जोशी ने भी क्षेत्र में प्रचार में खूब जोर लगा रखा है। अब देखना ये दिलचस्प रहेगा कि आखिर जनता किसको जिताकर लोकसभा भेजती है।