Burhanpur News

Burhanpur News: ट्रक में जानवरों की तरह ठूंस कर भरे बाराती, पुलिस 180 सवारी देख दंग…

Burhanpur News: बुरहानपुर के रेणुका देवी मार्ग पर एक ट्रक में सवार यात्रियों को देखकर हर कोई दंग रह गया है। इस ट्रक में सवार यात्री महाराष्ट्र पाडलिया से सारोला शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसमें 180 सवार मिले, इसमें 40 बच्चे, 80 महिलाए और 40 पुरुष शामिल थे।

रेणुका चौराहा पर ट्रक पकड़ा

ट्रक में सवार हो बाराती महाराष्ट्र पाडलिया से सारोला शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इससे पहले यातायात सूबेदार हंस कुमार झींझोरे की नजर ट्रक पर पड़ गई। उन्होंने रेणुका चौराहा ट्रक रोक लिया। उसको चेक किया, तो इसमें 180 सवार मिले, इसमें 40 बच्चे, 80 महिलाए और 40 पुरुष शामिल थे।

यह भी पढ़े: पीएम मोदी का 20 दिन मेें पांचवां एमपी दौरा, जनसभा और रोड शो का प्रोग्राम, राहुल गांधी की महाराष्ट्र में रैली

जोखिम भरा सफर नहीं करेंगे

इसके बाद सभी बारातियों को थाने लेकर गए। जहां पानी पिलाया और जोखिम भरा सफर नहीं करने के लिए समझाया है। जिसके बाद दूसरे वाहनों से बारातियों (Burhanpur News) को गंतव्य के लिए रवाना किया गया है। अभी चालानी कार्रवाई न करते हुए ट्रक मालिक से वाहन के दस्तावेज बुलाया गया हैं।

ट्रक में 180 बाराती सवार

यातायात थाना प्रभारी हंस कुमार झिंझोरे ने समझाया कि इस तरह सफर न करें, इससे जान जोखिम में रहती है, एक छोटी सी गलती जानलेवा साबित हो सकती है, उन्होंने बताया एक बारात पाडलिया से सारोला की ओर रही थी, इसमें 180 लोग बाराती सवार थे, जिसमें 60 बच्चे, 80 महिलाए और 40 पुरूष थे।

यह भी पढ़े: सोशल इंजीनियरिंग के रास्ते पर BSP, जाट-मुस्लिम और दलित एकजुटता का खेला दांव, सपा के परंपरागत…

माल वाहक वाहन में सफर नहीं

उन सभी बारातियों को यातायात थाने लाकर समझाया गया। उन्हें पुराने हादसो के बारे में बताया गया, किस तरह हादसे होते हैं, छोटी गलती की वजह से एक साथ कई लोगों की जान जा सकती है, इस दौरान पुलिस की समझाने से बाराती मान गए, उन्होंने दोबारा माल वाहक वाहन में सफर नहीं करने का प्रण लिया है।