Loksabha Election 2024 Rajasthan : प्रतापगढ़। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजस्थान की 13 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। आज चुनाव प्रचार का शोर थमने से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रतापगढ़ के धमोतर पहुंचे, जहां उन्होंने चित्तौड़गढ़ सीट से भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी के लिए समर्थन मांगा। वहीं कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला भी बोला।
भाजपा संकल्प पत्र का हर संकल्प पूरा करती है
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस चुनाव के दौरान घोषणा पत्र लाती है। लेकिन भाजपा संकल्प पत्र जारी करती है और संकल्प पत्र के हर संकल्प को पूरा भी करती है। सीएम शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के शासन में राजस्थान में महिलाएं सुरक्षित नहीं थीं। युवाओं को पेपर लीक से निराशा झेलनी पड़ी। लेकिन राजस्थान में भाजपा की सरकार बनते ही युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले, पेपर लीक करने वाले अब जेल जा रहे हैं।
26 अप्रैल को जरुर करना मतदान
मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को सम्मान दिलाया है। उज्जवला योजना में गैस कनेक्शन देकर महिलाओं को चूल्हे के धुएं से निजात दिलाई है। किसानों को सम्मान निधि की राशि सीधे उनके खातों में पहुंचाने का काम किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लोगों से 26 अप्रैल को मतदान करने की अपील भी की।
आदिवासी परंपरा से सीएम का स्वागत
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर आज चुनाव प्रचार का शोर थमने से कुछ घंटों पहले प्रतापगढ़ के धमोतर पहुंचे। यहां आदिवासी परंपरा के तहत गैर नृत्य के साथ मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चित्तौड़गढ़ सीट से भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी के समर्थन में विजय संकल्प सभा को संबोधित किया। इस दौरान राजस्व मंत्री हेमंत मीना और सहकारिता मंत्री गौतम दक भी मौजूद रहे।
चित्तौड़गढ़ सीट के सियासी योद्धा
चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से भाजपा ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को चुनाव मैदान में उतारा है। सीपी जोशी यहां से लगातार दो बार से सांसद हैं। जबकि कांग्रेस की ओर से उदयलाल आंजना चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। आंजना भी 1998 में यहां सांसद रहचुके हैं। ऐसे में यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है।