Lok Sabha Elections 2024- इंदौर – कांग्रेस को झटका, दो पूर्व विधायक, 8000 कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल

Lok Sabha Elections 2024- इंदौर में लोकसभा चुनाव के बीच दल बदल की राजनीति जारी है। बीते दिनों दो पूर्व कांग्रेस विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने इंदौर में एक बड़ा कार्यक्रम किया जिसमें 8000 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलवा दी। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित अन्य नेता पहुंचे थे।

कांग्रेस ने फिर गलती की तो सिमट जाएगी- सीएम मोहन यादव

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, पूर्व विधायक संजय शुक्ला एवं विशाल पटेल की तुलना सूर्य और चंद्रमा से कर दी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस बहुत तेजी से सिमट रही है । जहां 2014 में पहले प्रदेश में कांग्रेस की बहुमत की सरकार थी, और 2014 के चुनाव में 115 तक पहुंचे इसके बाद 2019 में गलती करी तो एक बस की सवारी तक की संख्या बची । उन्होंने चेताया कि अगर अब 2024 में कांग्रेस ने कोई गलती की तो वह मात्र टेंपो की सवारी-संख्या तक ही सीमित रह जाएगी।

सर्वाधिक मतों से बीजेपी प्रत्याशी को जिताएंगे-संजय शुक्ला

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, पूर्व विधायक संजय शुक्ला ने कहाकि जिस तरह से इंदौर सभी कामों में नंबर वन है इस तरह से हम सर्वाधिक मतों से बीजेपी के प्रत्याशी को जिताएंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर हमला करते हुए शुक्ला ने कहाकि जिस तरह पूर्व विधायक व कार्यकर्ता कांग्रेस छोडकर जा रहे हैं, जीतू पटवारी को समझ नहीं आ रहा कि वह काम किससे करवाएं और इसीलिए वह अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं ।

बिजलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा मे शामिल कराएंगे-संजय

पूर्व विधायक संजय शुक्ला ने दावा किया कि वे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के गृह क्षेत्र बिजलपुर में ही कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भाजपा मे शामिल कराएंगे। उन्होंने कहाकि फिलहाल अभी उन कार्यकर्ताओं से बातचीत चल रही है और जल्द ही जीतू पटवारी की विधानसभा में एक भव्य कार्यक्रम में उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई जाएगी।

गुरुवार को इंदौर में एक कार्यक्रम में करीब 8000 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा है। जिन्होंने आज कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया उनमें कई पूर्व पार्षद, मौजूदा पार्षद व दूध संघ के सक्रिय सदस्य भी हैं।