Dungarpur Crime : डूंगरपुर। दो दरिंदे…एक मां की अस्मत को उसी के मासूम बेटे के सामने तार-तार कर गए। दोनों हैवान डेढ़ साल के बेटे की जान ना ले लें…इस डर से मां चुपचाप हैवानियत सहती रही। जब दोनों दरिंदे वहां से चले गए, तब उसने परिवार वालों को इस घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस दोनों बदमाशों की तलाश कर रही है। हैवानियत का यह मामला डूंगरपुर क्षेत्र का है।
बेटे के साथ घर पर अकेली थी महिला
पुलिस के मुताबिक महिला एक कॉम्पलेक्स में चौकीदार है, जो कॉम्पलेक्स में ही बने गार्ड रुम में पति और बच्चे के साथ रहती है। पीड़िता का पति ट्रक पर खलासी का काम करता है। पिछले 23 अप्रैल को पीड़िता का पति ट्रक के साथ गुजरात चला गया था। जबकि पीड़िता अपने डेढ़ साल के बेटे के साथ कमरे पर अकेली थी।
यह भी पढ़ें : Fire broke out in hotel near patna: पटना में एक होटल में लगी भीषण आग, 6 लोगों की मौत-20 घायल
…वो काली रात कभी नहीं भूल सकती
पीड़िता के मुताबिक वो पिछले करीब 6 साल से यहां रह रही है, लेकिन उस काली रात को वो कभी नहीं भूल पाएगी। पीड़िता के मुताबिक वो कमरे के बाहर बरामदे में अपने बेटे के साथ सोई हुई थी। रात करीब 11 बजे बाइक से दो युवक वहां पहुंचे। दोनों ने चेहरे को नकाब से ढंक रखा था। दोनों युवकों ने उसे जगाकर चाकू दिखाया और बेटे को जान से मारने की धमकी देकर एक युवक ने उसके साथ रेप किया। महिला बेटे की जान बचाने की खातिर चिल्लाकर किसी को बुला भी नहीं सकी। इस बीच आरोपी दरिंदगी के बाद वहां से भाग निकले।
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024- Ujjain – मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का विवादित बयान, पीएम मोदी की रावण से की तुलना
पुलिस कर रही बदमाशों की तलाश
पीड़िता ने बताया कि वारदात के बाद उसने गांव में रहने वाले रिश्तेदार के साथ पति को इस दरिंदगी के बारे में बताया। जिसके बाद सुबह परिवार के लोग वहां पहुंचे और फिर पुलिस को शिकायत दी गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024- इंदौर – कांग्रेस को झटका, दो पूर्व विधायक, 8000 कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल