Lok Sabha Election 2024 Madhya Pradesh भोपाल। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर शाम 6 बजे मतदान खत्म हो गया। इस दौरान कुल 60% मतदान रिकार्ड किया गया। इस चरण में होशंगाबाद, रीवा, सतना, खजुराहो, दमोह और टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर मतदान हुआ। इन 6 सीटों पर 80 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। मध्य प्रदेश के कई शहरों में सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखा गया है। अनेक स्थानों पर दूल्हा-दुल्हन विवाह से पहले, बरात से पहले एवं बाद भी वोट डालते पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान होशंगाबाद सीट पर सबसे ज्यादा 67.16% और रीवा में सबसे कम 48.67% वोटिंग रिकार्ड की गई।
वहीं दूसरे चरण की इन 6 सीटों पर शाम 5 बजे तक करीब 54.83 प्रतिशत वोटिंग हुई। इस दौरान होशंगाबाद में सबसे अधिक 63.44% व रीवा में सबसे कम 45.02 % वोटिंग हुई। आंकड़ों पर गौर करें तो खजुराहो में 52.91 प्रतिशत, टीकमगढ़ में 57.19 प्रतिशत, दमोह में 53.66 प्रतिशत, रीवा में 45.02 प्रतिशत, सतना में 57.18 प्रतिशत और होशंगाबाद में 63.44 प्रतिशत वोटिंग हुई।
इसके पूर्व प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 6 सीटों पर दिनभर मतदान जारी रहा। तपती दोपहरी में भी बड़ी संख्या में लोग बूथों पर पहुंचे और अपने मत का प्रयोग किया। राज्य के टीकमगढ़, सतना, रीवा दमोह, खजुराहो, और होशंगाबाद में वोट देने के लिए लोग मतदान केन्द्रों पर लंबी कतारों में खड़े रहे। मध्य प्रदेश में दूसरे चरण में जिन छह सीटों पर मतदान हुआ। कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो मतदान भयमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में चला।
दिन के तीन बजे तक 46.50 फीसदी मतदान
मतदान के लिए लोग सुबह से ही लंबी कतारों में बूथों पर खड़े रहे। दिन के 3 बजे तक बजे तक मध्य प्रदेश में 46.50 फीसदी वोट पड़े। राज्य के जिन छह सीटों पर मतदान हुए, उनमें वोटों का प्रतिशत इस प्रकार रहा..
सबसे ज्यादा वोट होशंगाबाद में पड़े जहा दिन के 3 बजे तक 55.79 % वोटिंग हुई। सबसे कम वोट रीवा में पड़े जहां अब तक 47.68 फीसदी मतदान हुआ। इसी तरह खजुराहो में 43.89 प्रतिशत मतदान, दमोह में 45.69 प्रतिशत मतदान, सतना में 47.68 प्रतिशत मतदान और टीकमगढ़ में 48.76 प्रतिशत मतदान हुआ।
सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान
राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार सभी 6 सीटों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग हुई। मतदान शुरू होने से पहले डेढ़ घंटे तक मॉक पोल किया गया। राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि दूसरे चरण में 1 करोड़ 11 लाख बासठ हजार चार सौ साठ वोटरों को मताधिकार का प्रयोग करना था । इसमें अनठावन लाख बत्तीस हजार तीन सौ तेंतीस पुरुष मतदाता और 53 लाख 29 हजार 972 महिला मतदाता हैं । दूसरे चरण में जिन 6 सीटों पर मतदान हो रहे हैं उनमें 155 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं।
80 प्रत्याशियों में से 4 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर प्रत्याशी
एमपी में जिन छ- सीटों पर चुनाव हो रहे हैं उनमें से एक टीकमगढ़ लोकसभा सीट सुरक्षित सीट है बाकी सभी सामान्य सीटें हैं। इस बार एमपी के इन छह सीटों पर 80 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिनमें महिलाएं मात्र 4 हैं जबकि एक प्रत्याशी थर्ड जेंडर का है जिनका नाम दुर्गा मौसी है । दुर्गा मौसी दमोह से चुनावी मैदान में हैं। सतना लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा 19 प्रत्याशी मैदान में हैं तो टीकमगढ़ से सबसे कम 7 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
खजुराहो में सबसे ज्यादा मतदाता
मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार जिन 6 सीटों पर मतदान हो रहे हैं उनमें सबसे ज्यादा वोटर खजुराहो में हैं। खजुराहो में 19 लाख 97 हजार 483 मतदाता हैं। खजुराहो के बाद दमोह का नंबर आता है। दमोह में उन्लानीस लाख पच्चीस हजार तीन सौ चौदह मतदाता हैं। इसी तरह सतना लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम सतरह लाख पांच हजार दो सौ साठ मतदाता हैं। उधर होशंगाबाद में अठारह लाख पचपन हजार नौ सौ नब्बे मतदाता हैं। रीवा में कुल अठारह लाख बावन हजार एक सौ पच्चीस मतदाता हैं तो टीकमगढ़ में अठारह लाख छब्बीस हजार पांच सौ पचासी हैं।
सौ से ज्यादा उम्र के एक हजार आठ मतदाता
मध्य प्रदेश में दूसरे चरण में जिन 6 सीटों पर चुनाव हो रहा है उनमें अटारह से उन्नीस साल के मतदाताओं की संक्या 3 लाख 29 हजार 317 है। इसी तरह बीस से उनतीस साल के मतदाताओं की संख्या सताइस लाख आठ हजार नौ सौ। इसमें सेवा मतदाता तेरह हजार दो सौ तीस हैं उधर सबसे खास बात है कि इस इलाके में सौ से ज्यादा उम्र के एक हजार एक सौ आठ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे । इन लोकसभा क्षेत्रों में पचासी साल की उम्र से अधिक के वोटरों की संख्या चौसठ हजार सात सौ तीन है। इसी तरह इन छः सीटों पर दिव्यांग मतदाता 1 लाख 18 हजार 167 हैं। निर्वाचन आयोग ने बताया है कि दूसरे चरण में 5,691 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट और दिव्यांग मतदाताओं में 2181 ने होम वोटिंग की सुविधा का लाभ उठाया।
कुल 2865 बूथों को घोषित किया गया अतिसंवेदनशील
दूसरे चरण में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उसके लिए कुल 12 हजार 828 मतदान केंद्र बनाए गए है। इसमें 6 सहायक मतदान केंद्र भी शामिल है। 1136 बूथों को पिंक बूथ घोषित किया गया है जहां महिलाएं ही सबकुछ संभाल रही हैं। उधर बत्तीस मतदान केंद्रों पर दिव्यांग कर्मचारी ही तैनात रहेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार चार सौ अनठानबे बूथों को आदर्श बूथ बनाया गया है और दो हजार आठ सौ पैंसठ बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है जहां विशेष चौकसी बरती जा रही है।
आठ हजार से अधिक बूथों पर वेबकॉस्टिंग से निगरानी
एम पी के छः सीटों के भीतर आने वाले आठ हजार पांच सौ चौबीस बूथों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। इन सभी सीटों पर वेबकॉस्टिंग एवं सीसीटीवी के माध्यम से सतत निगरानी रखी जा रही है। मतदान केंद्रों पर लाइन लगाने के लिए बाहर की ओर वेबकॉस्टिंग द्वारा निगरानी की व्यवस्था भी पहली बार की गई है। इसमें असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। वेबकॉस्टिंग को कंट्रोल रूम से लाइव देखा जाएगा।
ये भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 Rajasthan : राजस्थान की 13 सीटों पर वोटिंग शुरू, 2.80 करोड़ मतदाता…152 उम्मीदवार