Loksabha Election 2024 Rajasthan

Loksabha Election 2024 Rajasthan : मतदान के बाद क्या बोले राजस्थान में भाजपा-कांग्रेस के दिग्गज नेता ?

Loksabha Election 2024 Rajasthan : जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इनमें कोटा-बूंदी, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, जालोर- सिरोही सीट पर सबकी नजर है, क्योंकि यहां लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और पूर्व सीएम अशोक गहलोत जैसे दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है…इन सीटों के दिग्गजों से मतदान के बाद राजस्थान फर्स्ट ने बातचीत की।

मोदी के लिए मतदान करने जरुर निकलें- बिरला

कोटा- बूंदी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला ने कोटा में मतदान के बाद राजस्थान फर्स्ट से बातचीत की। उन्होंने राजस्थान फर्स्ट के जरिए अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से अधिकतम मतदान की अपील की है। बिरला ने कहा कि मैं सभी मतदाताओं खास तौर से कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र की जनता से अपील करना चाहता हूं कि जिस मोदी सरकार ने देश को बढाया है..हमारी सामर्थ्य को बढ़ाया है। दुनिया में भारत की ताकत को बढ़ाया है, ऐसे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मतदान करने निकलें और संसदीय क्षेत्र से एक बेटे, एक भाई के रुप में  मुझे आशीर्वाद दें।

सेनापति ही मैदान छोड़ दें, उसका विश्वास नहीं- सीपी जोशी

चित्तौड़गढ़ से भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी ने भी दुर्ग के कालिका मताता मंदिर में दर्शन करने के बाद मधुवन सैंती में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया। उन्होंने परिवार के साथ सामान्य मतदाता की तरह ही लाइन में लगकर मतदान किया। मतदान के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि आपके वोट से भारत का सर्वांगीण विकास हो सकता है। इसलिए अपने मत का अवश्य प्रयोग करें। उन्होंने 70 प्रतिशत से ज्यादा मतदान होने की आशा जताई। जोशी ने कहा कि किसी समय देश की सबसे बड़ी कांग्रेस एक क्षेत्रीय दल के रूप में सिमटती जा रही है। कांग्रेस के सेनापति ही अपनी अमेठी की सीट छोड़कर वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं। जिस पार्टी का सेनापति ही मैदान छोड़ दे जनता उस पर विश्वास नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 Amit Shah Bhopal भोपाल में अमित शाह ने कहा देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड जरूर लाएंगे

विकसित भारत के संकल्प के लिए है यह चुनाव- गजेंद्र सिंह

जोधपुर में भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने परिवार के साथ नवीन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूथ पर वोटिंग की। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि आज का दिन भारत के परिपक्व होते लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा दिन है, लोग उत्साह के साथ मतदान के लिए निकले हैं। देश में मोदीजी के नेतृत्व में पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकालने…देश की सीमाओं को सुरक्षित करने, देश को आर्थिक सशक्त बनाने का काम हुआ है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि 2004 से 2014 के बीच देश में आत्मविश्वास खोकर कमजोरी का भाव उत्पन्न हो चुका था। लेकिन भाजपा शासन में पिछले 10 साल में देश मजबूत हुआ है। इस बार का चुनाव विकसित भारत के संकल्प की आधारशिला रखने का चुनाव है। निश्चित रुप से हम 400 पार सीट हासिल करेंगे।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting Live: देश में 1 बजे तक कहां-कितना मतदान प्रतिशत, जानिए पल-पल की अपडेट

लोकतंत्र-संविधान बचाने के लिए दें वोट- गहलोत

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी जोधपुर में महामंदिर स्थित बूथ पर परिवार के साथ मतदान किया। वैभव गहलोत भी जालोर- सिरोही सीट से कांग्रेस प्रत्याशी है, लेकिन वो भी वोट देने जोधपुर पहुंचे। इस पर गहलोत ने कहा कि मुझे अच्छा लगा वैभव गहलोत जालोर सिरोही में चुनाव छोड़कर यहां आए और वोट दिया। मैं प्रदेश के लोगों से अपील करता हूं कि मतदान को लेकर इस तरह की भावना है, सभी मतदाताओं की होनी चाहिए। लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिक से अधिक मतदान करें। यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में INDIA अलायंस दो डिजिट में सीट जीतेगा।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 Rajasthan : मतदान के बाद क्या बोले राजस्थान में भाजपा-कांग्रेस के दिग्गज नेता ?