Pali Accident Four Death : पाली। जिले के नाणा थाना इलाके में पिता अपने दो बेटों और भांजे को साथ लेकर तालाब पर मछली पकड़ने गया था, लेकिन रात के अंधेरे में चुपके से उन्हें मौत खींच ले गई। चारों की मौत का पता भी सुबह चल पाया, जब तालाब किनारे घूम रहे शख्स को तालाब में एक शव दिखाई दिया।
रात को मछली पकड़ने गए थे चारों
यह मामला पाली के चामुंडेरी गांव का है। जहां बीती रात 40 साल का दिनेश कुमार मछली पकड़ने तालाब पर गया था। दिनेश अपने 17 साल के बेटे गौरव, 15 साल के बेटे अरमान और 16 साल के भान्जे मोहित को भी अपने साथ ले गया। पहाड़ी चट्टानों के बीच बने तालाब में चारों मछली पकड़ रहे थे। लेकिन, अंधेरे की वजह से कब गहरे पानी में चले गए…पता ही नहीं चला और एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में चारों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting Live: देश में 3 बजे तक कहां-कितना मतदान प्रतिशत, जानिए पल-पल की अपडेट
4 लोगों की मौत से पूरे गांव में शोक
आज सुबह तालाब के आसपास घूम रहे ग्रामीणों को तालाब में लाश दिखाई दी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर एएसपी भूपेंद्र सिंह शेखावत पुलिस टीम और गोताखोरों के साथ घटनास्थल पहुंचे। इसके बाद 6 घंटे की कड़ी मशक्कत से चारों के शव बाहर निकाले गए। इधर, एक ही परिवार के चार लोगों की एक साथ मौत की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 Rajasthan: राजस्थान की बुजुर्ग मतदाता के लिए क्यों किया पीएम मोदी ने ट्वीट ?
6 घंटे मशक्कत कर निकाले गए शव
पुलिस के मुताबिक सुबह दिनेश वाल्मीक के डूबने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस के अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं गोताखोरों को भी मौके पर बुलाया गया। सुबह करीब 9 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जो दोपहर 3 बजे बाद जाकर खत्म हुआ। कड़ी मशक्कत के बाद एक- एक कर चारों मृतकों के शव निकाल लिए गए हैं। जिनको पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 Rajasthan : राजस्थान की 13 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 50.27 फीसदी मतदान, 2.80 करोड़ मतदाता, 152 उम्मीदवार