Fire in Nainital Forest

Fire in Nainital Forest उत्तराखंड में नैनीताल के जंगलों में लगी भीषण आग,सेना के हेलिकॉप्टर आग बुझाने में जुटे

Fire in Nainital Forest उत्तराखंड में नैनीताल के जंगलों भीषण आग लग गई है। आग धीरे-धीरे विकराल रूप लेते जा रही है। ये आग नैनीताल से भवाली जाने वाली सड़क के पास जंगलों में लगी है और तेजी से बढ़ती जा रही है।

हर तरफ धुंआ और आग की तपिश

बताते चलें कि विकराल रूप ले रही आग ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। चारो तरफ धुंआ फैल जाने के कारण सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही बूरी तरह से प्रभावित हो रही है।ताजा जानकारी यह है कि आग नैनीताल के  हाई कोर्ट कॉलोनी तक पहुंच गई है। भारतीय सेना और वायु सेना के जवान आग पर काबू करने की कोशिश में जुट गए हैं। उधर धुआ और गर्मी से लोग हलकान हैं।

आईटीआई भवन आया चपेट में

उत्तराखंड के नैनीताल में लघी भीषण आग का असर अब आम जनजीवन पर भी पड़ने लगा है। तेजी से  फैलती हुई आग ने  जंगल के एक बड़े हिस्से को आगोश में ले लिया है और अब आग ने आईआईटी भवन को चपेट में ले लिया है। बताते चलें कि नैनीताल के आईआईटी भवन के पास ही  लड़ियाकांटा क्षेत्र के जंगलों में भी आग लगी है। तेज पछुआ हवाओं के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया है। दमकल की पूरी टीम आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है। फायर ब्रिगेड औऱ सेना के जवान  नैनीताल और भीमताल झील से पानी लेकर हेलिकॉप्टर से जंगलों पर पानी डाल रहे हैं।

कहां लगी है आग

गौरतलब है कि उत्तराखंड के नैनीताल के बलदियाखान,खुरपाताल,भवाली,मंगोली, देवीधुरा और भीमताल के अलावा मुक्तेश्वर समेत आसपास के जंगलों में आग फैल गई है। हर घंटे आग विकराल रूप लेते जा रही है। उधर आग के धुएं ने  नैनीताल के नयना पीक के साथ टिपिन टॉप और कैमल्स बैक पहाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया है। नैनीताल की पहाड़ियों के निचले हिस्से में  जंगल की आग की वजह से गहरा धुंध छा गया है। जिससे लोगों को सांस लेने में मुश्किलें आ रही हैं।

यह भी पढ़े: Today Weather Update: गर्मी के टार्चर से जल्द मिलेगी राहत, दिल्ली समेत इन राज्यों में बरसेंगे बादल, जानें देशभर में मौसम का हाल