Indore News: इंदौर में मुसलमानों के हिन्दू धर्म अपनाने पर धमकी, अज्ञात पत्र में वीएचपी नेता के खिलाफ लिखीं आपत्तिजनक बातें

Indore News: Muslim-to-Hindu-conversion:इंदौर। शनिवार को इंदौर में हुए धर्म परिवर्तन को लेकर एक मुस्लिम संगठन द्वारा धमकी  दी गई है।  जारी पत्र में Muslim-to-Hindu-conversion करने वालों और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं  के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं। बता दें कि शनिवार को इंदौर के खजराना क्षेत्र में 7 मुस्लिमो ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया था। जिन लोगो ने हिंदू धर्म अपनाया उस लोगो को लेकर भी पत्र में आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं। इसके साथ ही हिंदू संगठन के संतोष शर्मा सहित अन्य लोगो को लेकर भी धमकी भरी बातें लिखी गई हैं। इसके साथ ही हिन्दू संगठन पर प्रतिबंध लगाने को लेकर मुहिम चलाने की बात भी कही है। यह पत्र लब्बिक यूथ फोर्स के नाम से जारी किया गया है।

मुस्लिम समुदाय के आठ लोगों ने अपनाया था हिंदू धर्म

जानकारी के मुताबिक शनिवार को इंदौर में आठ मुस्लिम लोगों ने हिंदू धर्म अपना लिया था। शनिवार को उन्हें विधि विधान से इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में Muslim-to-Hindu-conversion किया गया। इनमें इंदौर के खजराना इलाके का एक व्यक्ति और बाकि सभी मंदसौर जिले के रहने वाले हैं। घर वापसी करने वाले इन सात लोगों में तीन महिलाएं भी शामिल थीं। इन लोगों ने हिन्दू धर्म के बारे में जानकारी लेने के बाद ही हिन्दू धर्म में प्रवेश लिया था।

यह भी पढ़ें-Muslims adopted Sanatana religioning Indore: हैदर बने हरी तो गफ्फार बने गोविंद, रीति रिवाज से MP में 7 मुस्लिमों ने अपनाया सनातन धर्म

वीएचपी के नेता ने कराई थी घर वापसी

वीएचपी के नेता संतोष शर्मा ने कथित रुप से इन लोगों की घर वापसी कराई थी। मंदिर आने के पूर्व इन सभी को 10 प्रकार के स्नान से पवित्र कराया। फिर भगवा वस्त्र धारण करवा कर ही हिन्दू धर्म में प्रवेश दिया था। हैदर को हरि नाम मिला था जबकि परवीन बी को पल्लवी, इरफान को ईश्वर, गफ्फार को गोविंद, मोहम्मद यूनुस को मोहनलाल, रुकैया बी को रुक्मिणी, और तमन्ना को तन्नू नाम दिया गया था।