Amit Shah Viral Video Telangana : नई दिल्ली। तेलंगाना में गृहमंत्री के एडिटेड वीडियो को वायरल करने पर बड़ी उठापटक सामने आई है। रविवार 28 अप्रैल को पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। वायरल किए गए वीडियो में बीजेपी नेता कथित तौर पर एससी-एसटी और ओबीसी के आरक्षण को खत्म करने की बात करते दिखाई दे रहे हैं। बाद में जब इसका फैक्ट चेक पीटीआई ने किया तो इसे फेक पाया गया।
इस एडिटेड वीडियो पर गृह मंत्रालय ने भी संज्ञान लिया और दिल्ली पुलिस से इसकी शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने इस एडिटेड वीडियो को फैलाने के मामले में शिकायत दर्ज कर ली है। सूत्रों के मुताबिक इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले लोगों के खिलाफ देशभर में कार्रवाई होगी।
इनके खिलाफ की गई एफआईआर?
एफआईआर अमित शाह के इस फेक वीडियो को फैलाने वाले सभी लोगों के खिलाफ की गई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल साइबर विंग ने इस मामले में IPC की विभिन्न धाराओं और IT एक्ट की धारा 66C के तहत एफआईआर दर्ज की है। जानकारी के अनुसार फेक वीडियो में बीजेपी नेता अमित शाह को यह कहते देखा जा सकता है कि सरकार बनते ही एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा। वास्तविकता में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सरकार बनते ही मुस्लिम समुदाय को दिए जा रहे आरक्षण को हटाने की बात कही थी।
क्या बोले अमित शाह इस फेक वीडियो पर?
उधर, इस फेक वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एएनआई से कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस आरक्षण को लेकर देशवासियों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तुष्टिकरण के लिए कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में अल्पसंख्यकों को आरक्षण देकर एवं जामिया और AMU जैसी संस्थाओं में SC-ST और OBC को वंचित रखकर आरक्षण खत्म करने का प्रयास किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि ये मोदी जी की गारंटी है कि जब तक बीजेपी है, कांग्रेस आरक्षण को हाथ तक नहीं लगा पाएगी।
बता दें कि बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने सबसे पहले 27 अप्रैल को तेलंगाना कांग्रेस की ओर से शेयर इस फेक वीडियो को एक्स पर पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने तेलंगाना कांग्रेस के इस वायरल एडिटेड वीडियो को फेक बताया था। साथ इस वीडियो से बड़े पैमाने पर हिंसा की आशंका भी जताई थी।