Teacher warns collector about suicide Chindwara Mp

Teacher warns collector about suicide : छिंदवाड़ा कलेक्टर से भिड़ गई गेस्ट टीचर, ऐसी चेतावनी दी कि मच गया हड़कंप !

Teacher warns collector about suicide Chindwara Mp : छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में गेस्ट टीचर के तौर पर काम कर रही एक महिला सैलरी की बात को लेकर कलेक्टर से भिड़ गई। इस दौरान कलेक्टर और शिक्षिका के बीच जमकर बहस हुई। लेकिन, इसी बीच महिला ने कलेक्टर को ऐसी चेतावनी दे दी कि पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसके बाद महिला को समझाकर बमुश्किल मामला शांत कराया गया।

सैलरी को लेकर दिया कलेक्टर को ज्ञापन

छिंदवाड़ा कलेक्टर और शिक्षिका की बहस का यह पूरा वाकया छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट कैम्पस का है। उस समय कलेक्टर किसी कार्यक्रम में जाने के लिए अपने चैम्बर से बाहर निकले थे। वो चैम्बर से निकलकर कलेक्ट्रेट के गेट तक पहुंचे, तो वहां जुन्नारदेव के गेस्ट टीचर्स की भीड़ लगी हुई थी। कलेक्टर को देखकर गेस्ट टीचर उनके पास पहुंचे और उन्हें 10 महीने से सैलरी नहीं मिलने की शिकायत करते हुए ज्ञापन दिया।

कलेक्टर से हुई शिक्षिका की बहस

छिंदवाड़ा कलेक्टर ने जुन्नारदेव से आए अतिथि शिक्षकों का ज्ञापन लेकर उनसे कुछ बातचीत की। इतने में ही कलेक्टर की बात सुनकर एक शिक्षिका को गुस्सा आ गया। वो नाराजगी भरे लहजे में कलेक्टर से बहस करने लगी। जिससे मामला गरमा गया। लेकिन, बहस के बीच ही महिला ने कलेक्टर को ऐसी चेतावनी दे दी कि प्रशासनिक अफसरों में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024: इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी ने नाम वापस लिया तो जीतू पटवारी ने बताया इसे लोकतंत्र की हत्या

कलेक्टर को दी आत्महत्या की चेतावनी

जुन्नारदेव के हायर सैकंडरी स्कूल में बतौर गेस्ट टीचर काम करने वाली इस महिला ने कलेक्टर से बहस के बाद उन्हें आत्महत्या की चेतावनी दे डाली। आत्महत्या की चेतावनी सुनकर खुद कलेक्टर भी हैरान रह गए। तो वहीं प्रशासनिक अफसरों में भी हड़कंप मच गया। इसके बाद तुरंत महिला पुलिसकर्मी वहां पहुंची और महिला को समझाकर अंदर लेकर गईं। इस दौरान महिला बार बार यही दोहराती रही कि पिछले 10 महीने से गेस्ट टीचर्स को सैलरी नहीं मिली है। उन्हें सैलरी दिलवाई जाए।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 PM Modi Rally कर्नाटक के बागलकोट में पीएम की हुंकार, कहा- हमारी सरकार को कोई झुका नहीं सकता