Thief  In Marriage Kota Rajasthan

Thief  In Marriage Kota : शादी में बिना बुलाए आया मेहमान, हाथ मलते रह गए मेजबान

Thief  In Marriage Kota  : कोटा। राजस्थान में मेहमाननवाजी की परंपरा रही है, इसलिए मेहमानों को आमंत्रण देने से लेकर शादी समारोह में शामिल होने तक उनकी खूब मनुहार की जाती है। लेकिन, कोटा में शादी- समारोह के दौरान एक मेहमान बिना बुलाए ही पहुंच गया। इस बिन बुलाए मेहमान ने काफी देर मेहमाननवाजी का लुत्फ उठाया, फिर कुछ ऐसा कर गया कि मेजबान परिवार हाथ मलते रह गया।

विज्ञान नगर में था शादी समारोह

कोटा के विज्ञान नगर में फिरोज खान की भांजी अल्फिया की शादी का समारोह चल रहा था। एयरपोर्ट के सामने कलाल सामुदायिक भवन में पहरावनी का कार्यक्रम था। परिवार के लोग शादी समारोह में आए मेहमानों के स्वागत में जुटे थे, इसी बीच एक बिना बुलाया मेहमान इस शादी समारोह में पहुंच गया। ब्लैक शर्ट पहनकर सजधजकर पहुंचे इस मेहमान ने बाकी मेहमानों की तरह ही समारोह का पूरा लुत्फ उठाया, जिसके चलते किसी को उस पर शक नहीं हुआ।

बिन बुलाए मेहमान ने चुराया बैग

शादी समारोह का लुत्फ उठाने के बाद बिन बुलाए मेहमान ने अचानक एक बैग उठाया और वहां से चल दिया। इस बैग में एक सोने का हार, दो सोने की ढेल, एक चेन, एक अंगूठी, दो चांदी की अंगूठी, सोने की लोंग, दो चांदी की परचम और डेढ़ लाख रुपए की नकदी थी। करीब 8 लाख रुपए के जेवरात और नकदी से भरे इस बैग को लेकर युवक वहां से निकल गया। जब रस्म के दौरान बैग की जरुरत पड़ी, तब परिवार के लोगों ने बैग तलाश किया। लेकिन बैग कहीं नजर नहीं आया। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज चेक किए, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।

यह भी पढ़ें : Film Jolly LLB 3 Shooting In Ajmer : 13 दिन के लिए अजमेर डीआरएम ऑफिस में दिल्ली सेशन कोर्ट का नजारा ! 27 लाख किराया

हाथ मलते रह गया मेजबान परिवार

सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि यह बिना बुलाया मेहमान रात करीब एक बजे समारोह में पहुंचा और फिर मौका पाकर बैग लेकर भाग गया और मेजबान परिवार हाथ मलते रह गया। काले रंग की शर्ट पहनकर आए इस युवक को परिवार के लोगों ने काफी तलाश भी किया। लेकिन जब इसका कोई सुराग नहीं लगा तो माजरा समझ आया और परिवार ने पुलिस को सूचना दी। अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें : Irrfan Khan’s death anniversary : क्रिकेटर बनना चाहते थे इरफान खान, मगर अभिनय से बनाई पहचान, मिला पद्मश्री अवॉर्ड