Rewa News: सीधी जिले के भंवर सेन स्थित सोन नदी में 2 युवक डूबे, पिकनिक मनाने आए थे 6 युवक, सुबह चलेगा रेस्क्यू अभियान

Rewa News: सीधी जिले के जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में 2 युवकों के डूबने की खबर है। सोमवार की शाम रीवा जिले से 6 लोग पिकनिक मनाने के लिए भंवर सेन स्थित सोन नदी तट पर पहुंचे। सोन नदी तट पर नहाते समय वह गहरे पानी में चले गए। जिनमें से दो युवक बाहर नहीं निकल पाए । बाकी चार युवक किसी तरह बाहर निकल आए।

प्रत्यक्षदर्शी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सभी युवक नहा रहे थे। तभी अचानक वह गहरे पानी में चले गए। चार युवक तो निकल गए। लेकिन दो युवक सौरभ सेन और सौरव बोरकर का पता नहीं चल पाया। यह घटना सोमवार की शाम 6 बजे की है। जब यह हादसा हुआ ।

वहीं इस मामले को लेकर थाना प्रभारी रामपुर नैकिन सुधांशु तिवारी ने जानकारी दी। 6 लोग नदी तट पर पिकनिक मनाने के लिए एक वाहन से आए थे। जिनमें से दो लोग नदी में डूब गए हैं । रेस्क्यू टीमों के द्वारा रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है लेकिन रात 9 बजे तक उन्हें ढूंढा नहीं जा सका। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रेस्क्यू अभियान सुबह फिर चलेगा।