Fungus on Cadbury Chocolate

Fungus on Cadbury Chocolate हैदराबाद से कैडबरी चॉकलेट पर फंगस मिलने का वीडियो वायरल,कंपनी ने जताया खेद

Fungus on Cadbury Chocolate हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के एक निवासी ने अपने सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म पर कैडरबरी चॉकलेट पर फंगस मिलने का वीडियो जारी किया है। सोशल मीडिया पर तस्वीर जारी करते ही यह बड़ी तेजी से पूरे देश में वायरल हो गया। दरअसल कैडबरी डेयरी मिल्क चॉकलेट पर पाए गए फंगस के बारे में हैदराबाद के निवासी जानकारी दे रहे थे। इस वीडियो पर सैकड़ों लोगों ने अपनी राय देते हुए उत्पाद की गुणवत्ता और लोगों के स्वास्थ्य के बारे में चिंता जाहिर की है।

चार महीने पहले की पैकिंग में मिला फंगस

जिस व्यक्ति ने यह वीडियो जारी किया उसने यह भी बताया कि चॉकलेट का निर्माण जनवरी 2024 में किया गया था। वीडियो में चॉकलेट के एक्सपायरी डेट के बारे में भी चर्चा की गई है। इस वीडियो के जारी होते ही लगातार लोग इस पर कमेंट लिख रहे हैं । एक यूजर ने कमेंट  में लिखा कि भारत में लोग अभी भी कैडबरी चॉकलेट स्पेशली डेयरी मिल्क क्यों खरीदते और खाते हैं? यूजर ने लिखा कि यह भारत के बाजार की  सबसे खराब क्वालिटी और सबसे खराब स्वाद वाली  चॉकलेट हैं.” वहीं एक दूसरे यूजर ने इसी तरह का कमेट किया। उन्होंने लिखा कि ‘मुझे भी डेयरी मिल्क की  100 रु. वाली बार के साथ भी ऐसा ही अनुभव हुआ है। आखिरकार मुझे उस चॉकलेट को फेंकना पड़ा था। मुझे इसकी परवाह नहीं थी कि मुझे 100 रुपये की चॉकलेट बार फेंकनी पड़ी लेकिन यह ऐसी बात है जिस पर कंपनी को ध्यान  देना चाहिए।’

 

इसके पहले भी कंपनी की हुई है किरकिरी  

यह पहला मौका नहीं है जब कैडबरी के उत्पाद  को लेकर कंपनी की किरकिरी हुई है। इससे पहले भी फरवरी महीने में  हैदराबाद के ही एक यूजर ने  कैडबरी चॉकलेट के पैकेट से जिंदा कीड़ा निकलने की वीडियो जारी किया था। उस समय भी इस सवाल को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा था। वर्ष 2003  में भी दीपावली  से ठीक पहले मुंबई में एक ग्राहक ने कैडबरी के चॉकलेट में कीड़ा मिलने की बात कही थी। तब महाराष्ट्र सरकार के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने  कैडबरी के पुणे प्लांट में बने चॉकलेट स्टॉक को जब्त कर लिया था। गौरतलब है कि कैडबरी चॉकलेट बनाने वाली कंपनी का मालिकाना हक अमेरिका की कंपनी मोंडेलेज इंटरनेशनल के पास है।

कंपनी ने जताया खेद

उधर वीडियो के वायरल होने के बाद कंपनी ने जवाब दिया है। कंपनी ने मामले को स्वीकार किया है और खेद जताते हुए कहा है कि अप्रिय अनुभव के लिए खेद है। इसके साथ ही पीड़ित व्यक्ति की चिंता का समाधान करने के लिए सीधे कंपनी तक कैसे पहुंचा जा सकता है इसकी जानकारी दी।

यह भी पढ़े : Patanjali Products Ban: योग गुरु बाबा रामदेव को उत्तराखंड सरकार से बड़ा झटका, पतंजलि के 14 प्रोडक्ट्स पर लगाया बैन