Covid Vaccine: कोरोना महामारी के दौरान लोगों को ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन लगाई गई थी। इस वैक्सीन का उत्पादन भारत में अदार पूनावाला के सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा किया गया था। जिस वैक्सीन को भारत और दुनिया के करोड़ों लोगों ने लगवाया था। इस महामारी के लगभग 4 साल बाद एस्ट्राजेनेका ने ब्रिटेन के कोर्ट में माना कि कोविड-19 वैक्सीन में खून के थक्के से लेकर टीटीएस जैसे साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं।
एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन
ब्रिटेन की कोर्ट में एस्ट्राजेनेका ने स्वीकार किया कोरोना वैक्सीन जिसको कोविशील्ड और वैक्सजेवरिया नाम से पूरी दुनिया में बेचा गया था। जिसके लोगों में खून के थक्के समेत कई साइड इफैक्टस हो सकते हैं। इस साइड इफैक्टस के कारण दिल का दौरा, ब्रेन स्ट्रोक और प्लेटलेट्स कम हो सकते हैं। इस वैक्सीन से होने वाले साइड इफेक्ट्स को स्वीकार करने के बाद भी कंपनी बीमारियों या बुरे प्रभावों के दावों का विरोध कर रही है।
यह भी पढ़े: योग गुरु बाबा रामदेव को उत्तराखंड सरकार से बड़ा झटका, पतंजलि के 14 प्रोडक्ट्स पर लगाया बैन
कोविशील्ड के साइड इफेक्ट्स
थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (TTS) के कारण शरीर में खून के थक्का बनने लगते हैं। जो थक्के रक्त वाहिकाओं को बंद कर सकते हैं। इसकी वजह से ब्लड शरीर के अन्य अंगों तक नहीं पहुंच पाता है। इससे व्यक्ति को ब्रेन स्ट्रोक, कार्डियक अरेस्ट की संभावना बढ़ जाती है। इस के अलावा शरीर में प्लेटलेट्स की मात्रा में भी कमी का कारण बनता है। ब्रिटेन के जेमी स्टॉक नाम के शख्स ने एस्ट्राजेनेका कंपनी के खिलाफ कोर्ट में मामला दायर किया है।
ब्रिटेन में वैक्सीन कंपनी पर केस
उनके अनुसार एस्ट्राजेनेका वैक्सीन का इंजेक्शन लगने के बाद ब्रेन डैमेज के शिकार हुए हैं। उनकी तरह कई अन्य परिवारों ने भी वैक्सीन के साइड इफेक्ट को लेकर कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है। उन सभी के अनुसार इस वैक्सीन को लगवाने के बाद शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह सभी परिवार अब वैक्सीन (Covid Vaccine) को लेकर हुई परेशानी के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: दलित दूल्हे की बारात पर पथराव, घोड़ी चढ़कर निकालने पर भड़के दबंग
भारत में खबर से हड़कंप मचा
अब सुरक्षा कारणों से एस्ट्राजेनेका ऑक्सफोर्ड वैक्सीन (Covid Vaccine) ब्रिटेन में उपलब्ध नहीं है। लेकिन इसके साथ ही कंपनी ने वैक्सीन से होने वाले दुर्लभ साइड इफेक्ट्स की बात को स्वीकार किया है। अभी मामला फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है। अब अगर कोर्ट याचिकाकर्ताओं का दावा स्वीकार कर लेता है। तो कंपनी को बड़ी रकम चुकानी पड़ सकती है। इस मामले के सामने आने के बाद भारत में हड़कंप मच गया है।