PM Visit

Lok Sabha Election 2024 PM Visit प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात में करेंगे चुनावी अभियान का शंखनाद, डीसा में होगी पहली सभा

Lok Sabha Election 2024 PM Visit अहमदाबाद।  पीएम मोदी अपने गृह राज्य गुजरात में आज बुधवार को चुनावी अभियान की शुरूआत करेंगे। प्रधानमंत्री अपने गुजरात दौरे पर आज सुबह पहुंचेंगे और दो दिनों में छह जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान राज्य के 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए हो रहे उप चुनाव पर भी पीएम की नजर रहेगी।

दो दिन में पीएम की छह सभाएं

बताते चलें कि तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है। गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से 25 सीटों पर 7 मई को ही मतदान होगा। तीसरे चरण के मतदान से पहले पीएम के गुजरात दौरे को लेकर जबरदस्त तैयारी की गई है। पीएम मोदी आज यानी 1 मई बुधवार को राज्य के डीसा और हिम्मतनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद बनासकांठा में रैली करेंगे। दो मई को पीएम जूनागढ़, आणंद, वढ़वाण और जामनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

26 में से 14 सीटों को एक साथ साधने की कोशिश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद चुनाव प्रचार के लिए पहली बार गुजरात पहुंच रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी गुजरात के 26 में से 14 संसदीय क्षेत्रों को एकसाथ कवर करेंगे। इसके साथ ही राज्य में 5 सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए भी जनसमर्थन मांगेंगे। पीएम दो दिनों की यात्रा में 5 में से तीन विधानसभा सीटों को साधने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के सट्टा बाजार में प्रत्याशियों के जीत-हार की लगने लगी बोली

कैसा रहेगा पीएम का कार्यक्रम

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बुधवार को बनासकांठा जिले के डीसा में एरोड्रम ग्राउंड पर दिन के 2.30 बजे पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा में दो लोकसभा बनासकांठा और पाटण के भाजपा उम्मीदवार मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री की दूसरी रैली शाम 4.15 बजे साबरकांठा जिला मुख्यालय के हिम्मतनगर में मोदी मैदान में होगी। पीएम की दूसरी सभा में साबरकांठा और महेसाणा संसदीय सीट के अलावा वीजापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी मौजूद रहेंगे।

पीएम के गुजरात दौरे के दूसरे दिन यानी 2 मई को चार जनसभाएं होने वाली हैं। पहली सभा मध्य गुजरात के लिए होगी और बाद में तीन रैलियां सौराष्ट्र में होंगी। 2 मई को आणंद के पास वल्लभ विद्यानगर के शास्त्री मैदान में सुबह दस बजे पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे। इस रैली में आणंद के साथ खेड़ा सीट के प्रत्याशी और खंभात विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी  मंच पर मौजूद रहेंगे। दूसरे दिन पीएम की  दूसरी जनसभा सुरेन्द्रनगर के त्रिमंदिर मैदान पर दोपहर 12 बजे होगी। इस सीट पर सुरेन्द्रनगर, राजकोट और भावनगर सीट के प्रत्याशी मौजूद रहेंगे। पीएम की तीसरी रैली जूनागढ़ कृषि विवि में दोपहर 2.15 बजे होगी। तीसरी सभा में जूनागढ़, पोरबंदर, अमरेली लोकसभा और माणावदर विधानसभा सीटों के उम्मीदवार मौजूद रहेंगे। इसी तरह प्रधानमंत्री की चौथी जनसभा जामनगर के  प्रदर्शन मैदान में  शाम 4.15 बजे होगी। इस सभा में जामनगर के साथ पोरबंदर विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: Jitu Patwari Press conference: प्रेस कॉफ्रेंस में भावुक हुए जीतू पटवारी, बोले- देश में पनप रहा है राजनीतिक माफिया