OSSC CHSL Recruitment 2024: अगर आप 12वीं पास है और सरकारी नौकरी का सपना देख रहे है तो यह खबर (OSSC CHSL Recruitment 2024) आपके काम की हो सकती है। हाल ही में ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने 12वीं पास लोगों के लिए बंपर भर्ती निकाली है। दरअसल ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है। आयोग द्वारा यह वैकेंसी OSSC CHSL 2024 के अंतर्गत निकाली गई है। इस भर्ती के द्वारा कुल 673 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। आयोग द्वारा आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू कर दी गई है और उम्मीदवार अंतिम तिथि 24 मई तक आवेदन कर सकते है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है।
पदों का विवरण
ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा कुल 673 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें आयुर्वेदिक असिस्टेंट समेत यूनानी असिस्टेंट, केयरटेकर, होम्योपेथिक असिस्टेंट,जूनियर फिशरीज टेक्निकल असिस्टेंट और अमीन के पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं आयोग द्वारा आवेदन प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खोल दिया गया है और इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मई 2024 तय की गई है। साथ ही फार्म में गलतियों को सुधार करने की अंतिम तिथि 29 मई 2024 निर्धारित की गई हैं।
आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता
आयोग द्वारा ओएसएससी सीएचएसएल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 38 साल और न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय की गई है। इसके साथ ही इन पदों के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक है। वहीं कुछ पदों के लिए पात्रता अलग से और मांगी गई है।
चयन प्रक्रिया और वेतन
इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को 4 चरणों से गुजरना होगा। जिसमें पहला प्रीलिम्स एग्जाम,दूसरा मेन्स एग्जाम है। एग्जाम में पास हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और अंत में उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। सभी राउंड क्लियर करने के बाद ही उम्मीदवारों का फाइनल सिल्केशन किया जाएगा। वहीं वेतन की बात करें तो आयोग द्वारा पदों के आधार पर वेतन निर्धारित किया गया है। जिसमें लेवल 3 के लिए 18 हजार रुपये से 56 हजार रुपये प्रतिमाह,लेवल 4 के लिए 19 हजार से 63 हजार रूपए, लेवल 5 के लिए 21 हजार से 69 हजार रूपए और लेवल 9 के लिए 35 हजार से 1 लाख 12 हजार रुपए तक वेतन दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट www.ossc.gov.in पर जाए और ossc recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद फार्म में मांगी गई सारी डिटेल्स ध्यानपूर्वक भरे और जरूरी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन के द्वारा अपलोड करे और अंत में फॉर्म सबमिट कर दे। भविष्य में जरूरत के लिए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास अवश्य रखे।
यहां देखें: ऑनलाइन आवेदन लिंक
यह भी पढ़े : Today Weather Update: बिहार-प.बंगाल समेत इन राज्यों में हीटवेव का कहर जारी, जानें देशभर में मौसम का हाल