Salman House Firing Case: मुंबई। मशहूर फिल्म अभिनेता सलमान खान (Salman House Firing Case) के घर पर 14 अप्रैल 2024 को हुई फ़ाइरिंग मामले में एक नया मोड आया है। सलमान खान के घर पर फ़ाइरिंग करने वालों को हथियार उपलब्ध करवाने वाले दो आरोपियों को मुंबई क्राइम ब्रांच ने 25 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। जिसमें से एक आरोपी, जिसका नाम अनुज है, ने आत्महत्या कर जान दे दी।
जानिए क्या है पूरी घटना
14 अप्रैल 2024 को सुबह 5 बजे दो लड़के मोटर साइकल (Salman House Firing Case) पर आते हैं और सलमान खान के मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फ़ाइरिंग करते हैं। करीब 4 राउंड फ़ाइरिंग करने के बाद दोनों वहाँ से फरार हो जाते हैं। मामले की जांच मुंबई क्रीम ब्रांच करती है और अगले ही दिन यानि 15 अर्पिल को दो मुख्य आरोपियों को गिफ़्तार करती है। गुजरात के भुज से सागर पाल और विक्की गुप्ता की गिफ़्तारी होती है। इन दोनों की गिफ़्तारी के ठीक दस दिन बाद यानि 25 अप्रैल को पंजाब में छापेमारी कर जालंधर से अनुज थापन और सुभाष चन्द्र को गिरफ्तार करती है।
अनुज थापन ने की आत्महत्या
सलमान खान एक घर पर गोलीबारी करने के लिए मुख्य आरोपियों को हथियार उपलब्ध (Salman House Firing Case) करवाने के आरोप में पंजाब के जालंधर से गिरफ्तार अनुज थापन और सुभाष चन्द्र में से अनुज थापन से बुधवार सुबह 11 बजे मुंबई पुलिस कस्टडी में ही ओढ़ने की चद्दर का फंदा बना कर टॉयलेट में फांसी लगा ली। जानकारी मिलते ही पुलिस महकमा हरकत में आया और अनुज को लेकर पहले सेंट जॉर्ज अस्पताल और बाद में सीएसएमटी अस्पताल लेकर जाया गया। सेंट जॉर्ज में हालत नाजुक बताई गयी जबकि सीएसएमटी अस्पताल के चिकित्सकों ने अनुज थापन को मृत घोषित कर दिया। 32 साल के अनुज थापन ट्रक में हेल्पर की नौकरी करता था। बीते कई सालों से अनुज थापन, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ काम कर रहा था।
मामले में शामिल अब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई
मकोका एक्ट यानि महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट के तहत इस मामले (Salman House Firing Case) से जुड़े 6 आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है। इस एक्ट के तहत कम से कम 5 साल की सज़ा का प्रावधान है। इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई को शामिल किया गया है। मामले की जांच के सारे सूत्र सीधा इन दोनों की तरफ इशारा करते हैं।
ये भी पढ़ें : Jhalawar Crime: महिला टीचर के गहने लूटे, मुंह पर बार – बार वार कर दाँत तोड़े…