Dress Code : दमोह। जिले में कार्यरत सभी अधिकारी और कर्मचारी अब जींस पेंट और टी शर्ट में नजर नहीं आएंगे। इस संदर्भ में दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार सरकारी कार्यालयों में कार्यरत सभी अधिकारी कर्मचारियों को फॉर्मल ड्रेस पहनकर आना होगा।
कलेक्टर के आदेश से कर्मचारियों में मची खलबली
कलेक्टर के इस आदेश के बाद सरकारी कार्यालयों में कार्यरत उन अधिकारी कर्मचारियों में खलबली मची हुई है, जो अब तक ज्यादातर जींस टी शर्ट पहनकर ही आ रहे थे। ऐसे कर्मचारी इस आदेश से खुश नजर नहीं आ रहे। दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर ने आदेश में ये भी लिखा है कि जो भी आदेश की अवहेलना करेगा। उसे अनुशासन हीनता के दायरे में रखा जाएगा और प्रशासनिक कार्रवाई भी हो सकती है।
सिविल नियमों में है उल्लेख
कलेक्टर कोचर का कहना है कि सरकारी ऑफिस में काम करने वाले लोग सरकार के प्रतिनिधि है इसलिए उनका रहन सहन भी सादगी भरा होना चाहिए। शालीनता के साथ शालीन कपड़े ही आम लोगों में प्रशासन कि छवि को और बेहतर बनाते हैं। उन्होंने बताया कि सिविल सेवा के नियमो में भी इसका उल्लेख है।
हजारों अधिकारी – कर्मचारी होंगे प्रभावित
ड्रेस कोड के संदर्भ में कलेक्टर की ओर से जारी किए गए आदेश के बाद जिले के हजारों सरकारी अधिकारी कर्मचारी प्रभावित होंगे। इसका कारण ये है कि अब तक ज्यादातर कर्मचारी अपनी मर्जी के हिसाब से टिप टॉप दिखने के लिए जींस टी शर्ट पहनकर ही आते थे। लेकिन अब इस आदेश का असर ये होगा कि सभी अब साधारण वेशभूषा में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें : Election Commission Action On KCR: नियमों को लेकर चुनाव आयोग सख्त, अब पूर्व सीएम केसीआर पर 48 घंटे का प्रतिबंध…
यह भी पढ़ें : Loksabha2024 BSP Delhi Candidate: दिल्ली में मायावती ने उतारे अपने उम्मीदवार, अब त्रिकोणीय होगा मुक़ाबला?
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024 : पूर्व सीएम उमा भारती का शिवपुरी दौरा, ज्योतिरादित्य के लिए मांगे वोट, कहा अब राम राज्य भी आएगा