Madhya Pradesh News: शिवपुरी के सतनबाड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात चलते ट्रक में आग लग गई। जिस आग को देखकर ड्राइवर ने ट्रक हाइवे पर खड़ा कर कूदकर जान बचाई। जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची सतनबाड़ा थाना पुलिस ने फायरबिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया।
चलते ट्रक में लगी भीषण आग
शुक्रवार की रात ट्रक MP06HC0267 सतनबाड़ा से भूसा खाली कर बापस शिवपुरी लौट रहा था। इसी दौरान रात एक बजे भूरा खो के पास ट्रक के केबिन में शॉर्टशर्किट की वजह से आग लग गई। केबिन में आग लगी देख शिवपुरी के रहने बाले ट्रक ड्राइवर सतीश प्रजापति ने ट्रक को हाइवे पर खड़ा कर दिया। इसके बाद ट्रक के केबिन से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई।
यह भी पढ़े: ब्राह्मणी नदी में मानव कंकाल मिलने से सनसनी, पास ही महिलाओं और बच्चों के कपड़े बरामद
दमकलकर्मियों ने पाया काबू
इस आग की सूचना मिलते ही मौके पर सतनबाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने दूसरी पट्टी से ट्रैफिक को डायवर्ट किया साथ ही फायर बिग्रेड को सूचना दी। शिवपुरी से जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक ट्रक का केबिन और पिछला हिस्सा जलकर ख़ाक हो चुका था। इसके बाद दमकलकर्मियों (Madhya Pradesh News) आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़े: सलमान के घर फ़ाइरिंग करने वालों को हथियार उपलब्ध करवाने वाले शख्स ने की आत्महत्या…
ब्राह्मणी नदी से कंकाल बरामद
नीमच सिंगोली रोड पर ब्राह्मणी नदी की पुलिया के पास रात 10 बजे के प्लास्टिक बैग में तीन मानव कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। उन कंकाल के पास ही महिला, पुरुष और बच्चें के कपड़े भी पड़े थे। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। तो वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नदी में प्लास्टिक बैग पिछले कई दिनों से पड़ा था।