Dodda Ganesh Kenya Coach

Dodda Ganesh Kenya Coach: केन्या ने इस भारतीय खिलाड़ी को बनाया हेड कोच, सचिन के साथ खेल चुके हैं क्रिकेट

Dodda Ganesh Kenya Coach: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अब विदेशों में भी अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं। अब एक और भारतीय क्रिकेटर (Dodda Ganesh Kenya Coach) को विदेश में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। जी हां, हम बात कर रहे हैं पूर्व भारतीय गेंदबाज डोडा गणेश की, जिन्हें केन्या क्रिकेट टीम ने अपना हेड कोच नियुक्त किया है। बता दें केन्या की टीम 2010 से पहले चार बार विश्वकप में हिस्सा ले चुकी हैं। लेकिन उसके बाद ख़राब प्रदर्शन के चलते ये टीम विश्वकप के लिए क्वालिफाई करने में नाकाम रही है।

केन्या ने डोडा गणेश को बनाया नया कोच:

अब पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ डोडा गणेश पर केन्या टीम के प्रदर्शन में सुधार की जिम्मेदारी रहेगी। केन्या क्रिकेट बोर्ड ने अगले एक साल के लिए डोडा गणेश को हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी है। अगर इस दौरान केन्या टीम के प्रदर्शन में सुधार होता हैं तो कॉन्ट्रेक्ट और बढ़ाया जा सकता है। बता दें केन्या के नए कोच डोडा गणेश सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और अनिल कुंबले जैसे बड़े खिलाड़ियों के साथ भारत के लिए खेल चुके हैं।

डोडा गणेश का कैसा रहा करियर:

केन्या टीम के नए कोच डोडा गणेश 90 के दशक में टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं। अगर इनके क्रिकेट करियर की बात करें तो इन्होंने साल 1997 में टीम इंडिया के लिए पदार्पण किया था। लेकिन इनको टीम इंडिया में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला। डोडा गणेश भारत के लिए सिर्फ 4 टेस्ट और 1 वनडे ही खेल पाए। लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने काफी समय तक क्रिकेट खेला। डोड्डा गणेश ने कर्नाटक की तरफ से घरेलू क्रिकेट से 2007 में संन्यास ले लिया था।

ये भी पढ़ें: विंडीज के खिलाफ अफ्रीका की दमदार वापसी, तीसरे दिन 212 रनों की बढ़त