78th Independence day PM Modi Speech: पीएम मोदी ने कहा- ‘देश में कम्युनल नहीं सेकुलर सिविल कोड हो, कोलकाता रेप-मर्डर पर बोले- दोषियों को फांसी हो’
78th Independence Day 2024: देश आज आजादी की 78 वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस पावन अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने 11वां बार लाल किले की प्राचीर से ध्वजारोहण कर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
अपने 103 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि आजादी के दीवानों की बदौलत आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं। यह हमारा सौभाग्य है, हम उनके ऋणी हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जब हम 40 करोड़ थे, तब हमने महासत्ता को हराया था और आज हम 140 करोड़ हैं।
Addressing the nation on Independence Day. https://t.co/KamX6DiI4Y
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2024
देश में हो एक सेकुलर सिविल कोड: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि सर्वोच्चा न्यायलाय ने कई बार यूनिफॉर्म सिविल कोड के मुद्दे पर चर्चा की है। हमारे देश का एक बड़ा वर्ग यह मानता है कि जिस सिविल कोड को लेकर हम जी रहे हैं, वह भेदभाव करने वाला एक कम्युनल सिविल कोड है। देश में एक सेकुलर सिविल कोड होना चाहिए।
‘कुछ लोग निराशावादी उनसे बचकर रहें’
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कुछ लोग निराशावादी हैं। देश को आगे बढ़ाने की जगह पीछे ले जाना चाहते हैं। ऐसे लोगों से बचकर रहें।
महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर चिंता जताई
प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के मुद्दे पर हमें गंभीरता से सोचना होगा। हमारी माताओं, बहनों, बेटियों के साथ जो अत्याचार हो रहे हैं, उससे पूरे देश में आक्रोश है। इसे देश को, समाज को और राज्य सरकारों को गंभीरता से लेना होगा।
हमारी कोशिश है कि 2036 का ओलंपिक भारत में हो: पीएम मोदी
लाल किले से बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा वो दिन दूर नहीं है जब भारत इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग का हब बनेगा। दुनिया भर के कई उद्योगपति भारत में निवेश करना चाहते हैं। मैं राज्य सरकारों से आग्रह करता हूं कि आप निवेशकों को आकर्षित करने के लिए स्पष्ट नीति बनाएं। हमारी पूरी कोशिश है कि 2036 का ओलंपिक भारत में हो।
‘सेना सर्जिकल स्ट्राइक करती है तो देशवासियों का सीना गर्व से भर जाता ‘
पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि एक वक्त था जब आतंकवादी हमारे देश में आकर हमें मारकर चले जाते थे। लेकिन अब हम उनके घर में उन्हें मारते हैं। जब सेना सर्जिकल स्ट्राइक करती है, एयर स्ट्राइक करती है तो देशवासियों का सीना गर्व से भर जाता है।
‘हम नेशन फर्स्ट के संकल्प से प्रेरित हैं’
पीएम मोदी ने कहा, ‘एक समय था जब लोग देश के लिए मर मिटने के लिए तैयार थे। वहीं आज समय देश के लिए जीने का है। अगर देश के लिए मरने की प्रतिबद्धता आजादी दिला सकती है तो देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता समृद्ध भारत भी बना सकती है। हमारे रिफॉर्म राजनीतिक मजबूरी नहीं हैं। हम नेशन फर्स्ट के संकल्प से प्रेरित हैं।’
प्राकृतिक आपदा पर चिंता जताई
अपने भाषणा में पीएम मोदी ने हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा पर चिंता जताते हुए कहा कि हम इस पर चिंतित हैं, कई लोगों ने अपनी जान गंवाई, अपने प्रियजनों को खोया, अपनी संपत्ति को खो दिया है। पूरा देश उनके साथ एकजुटता से खड़ा है।